सीवान : गुठनी थाने के चिल्हमरवा दोहरा हत्याकांड में सोमवार को सीजेएम कोर्ट में मंडल कारा में बंद भाकपा माले विधायक सत्यदेव राम पेश हुए. कोर्ट में हत्याकांड में फरार चल रहे एक और अभियुक्त अनिल राम के उपस्थित नहीं होने के कारण सुनवाई की तिथि टल गयी.भाकपा माले विधायक सत्यदेव राम की कोर्ट में पेशी को लेकर पहले से ही उनके समर्थक व पार्टी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में यहा जमा रहे. इसके चलते कोर्ट कैंपस में घंटों गहमागहमी बनी रही.
गुठनी थाने के चिल्हमरवा में 6 जुलाई, 2013 को राजनारायण सिंह उर्फ राजू सिंह व मुकेश सिंह तथा घनश्याम मिश्र पर गोली से बदमाशों ने हमला किया. इलाज के दौरान राजनारायण व मुकेश की मौत हो गयी. इस मामले में भाकपा माले विधायक सत्यदेव राम, नौतन थाना खलवां निवासी अमरजीत कुशवाहा,
बेलसड़ निवासी लोरिक राम तथा चिल्हमरवा निवासी विश्राम मांझी, मुन्ना राम, उदयभान राम, बेलौर निवासी छोटेलाल शर्मा, सोहगरा निवासी अनिल राम आरोपित हैं. इस मामले में चल रही सुनवाई के तहत आरोप पत्र दाखिल होने के बाद अब दौरा सुपुर्दगी की कार्रवाई चल रही है. कोर्ट में अभियोजन की तरफ से डीपीओ एके सुमन व बचाव की तरफ से अनिल तिवारी मौजूद रहे.