Advertisement
शटडाउन: जमशेदपुर, आदित्यपुर, चांडिल को मिलेगी कम बिजली 12 दिन तक िबजली संकट
जमशेदपुर: यदि आप जमशेदपुर के गैर कंपनी क्षेत्र, आदित्यपुर और आसपास के इलाकों में रहते हैं, तो बुधवार से आगामी 12 दिनों तक अनियमित बिजली आपूर्ति के लिए तैयार हो जाइये. बतौर उपभोक्ता आप पीने के पानी, रूटीन के जरूरी कामों को यथा संभव रात में ही निपटा लें, या दूसरे स्रोत से पूरा करने […]
जमशेदपुर: यदि आप जमशेदपुर के गैर कंपनी क्षेत्र, आदित्यपुर और आसपास के इलाकों में रहते हैं, तो बुधवार से आगामी 12 दिनों तक अनियमित बिजली आपूर्ति के लिए तैयार हो जाइये. बतौर उपभोक्ता आप पीने के पानी, रूटीन के जरूरी कामों को यथा संभव रात में ही निपटा लें, या दूसरे स्रोत से पूरा करने की व्यवस्था करें, अगले बारह दिनों तक सुबह से लेकर देर शाम तक आपके क्षेत्र में विद्युत की आपूर्ति अनियमित रहने वाली है, जो आपका और आपके घर की रूटीन गड़बड़ा सकती है. इसका कारण यह है कि विद्युत विभाग रामचंद्रपुर पावर ग्रिड से लेकर चाईबासा तक 2.20 लाख केवी हाइ टेंशन लाइन के पांच पुराने टावर नये टावरों पर शिफ्ट किये जाने हैं.
इसके लिए झारखंड बिजली बोर्ड ने 7 अगस्त को सुबह आठ बजे से लेकर 18 अगस्त की शाम छह बजे तक (कुल 12 दिन) के शट डाउन की मंजूरी दे दी है. यह काम ट्रांसमिशन विभाग की देखरेख में भारत सरकार का उपक्रम पावर ग्रिड ऑफ इंडिया लिमिटेड बतौर एजेंसी संपन्न करायेगा. हालांकि तय 12 दिनों में रोजाना कब से कब तक काम होगा, यह ट्रांसमिशन द्वारा बताया नहीं गया है. सूत्रों के मुताबिक 12 दिनों तड़के पांच बजे से लेकर देर शाम तक रोजाना 12-14 घंटे काम चलेगा.
क्या है कारण. रामचंद्रपुर पावर ग्रिड से लेकर चाईबासा के बीच 2.20 लाख केवी मेन लाइन में पांच पुराने टावरों की बदला जायेगा. वर्तमान में उक्त टावरों में छह कंडक्टर लगे हुए हैं, जिनके स्थान पर अब 12 कंडक्टर युक्त नये मल्टी कंडक्टर वाले टावर लगाये जायेंगे.
प्रभावित क्षेत्र. मानगो, गोलमुरी, भुइयांडीह, मनीफीट, बिरसानगर, बारीडीह, बागुनहातु, मोहरदा, करनडीह, जुगसलाई, बागबेड़ा, किताडीह, सुंदरनगर, राहरगोड़ा, बारीगोड़ा, परसुडीह, सोपोडेरा, हलुदबनी, कदमा, सोनारी, आदित्यपुर,आदित्यपुर-2, गम्हरिया, चांडिल, कांड्रा समेत आस-पास के इलाके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement