लखनऊ : उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पत्र लिखकर नवनियुक्त मंत्री जियाउद्दीन रिजवी के शपथ ग्रहण के संबंध में अब तक की गयी कार्यवाही के बारे में बताने को कहा है. राजभवन से आज जारी एक बयान के मुताबिक राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर रिजवी और उत्तर प्रदेश नगर पालिका वित्तीय संसाधन विकास बोर्ड के सदस्य पद पर नामित श्रीप्रकाश सिंह के शपथ ग्रहण के सिलसिले में अब तक की गयी कार्यवाही के बारे में राज्य सरकार से जानकारी मांगी है.
राज्यपाल ने लिखा सीएम को पत्र
नाईक ने मुख्यमंत्री का ध्यान उत्तर प्रदेश नगर पालिका वित्तीय संसाधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष के कार्यकाल समाप्त होने पर भी आकृष्ट करते हुए नये अध्यक्ष के चयन के संबंध में कार्यवाही के लिए भी कहा है. बोर्ड के अध्यक्ष कपिल देव का कार्यकाल पिछली 31 जुलाई को समाप्त हो गया है. उल्लेखनीय है कि राज्यपाल ने गत 29 जुलाई और 16 अगस्त को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री को नवनियुक्त मंत्री जियाउद्दीन रिजवी एवं उत्तर प्रदेश नगर पालिका वित्तीय संसाधन विकास बोर्ड के सदस्य पद पर नामित श्रीप्रकाश सिंह के अब तक शपथ नहीं ग्रहण किये जाने के कारण और इस दिशा में किये गये प्रयासों के बारे में बताने को कहा था.
अभी तक रिजवी ने नहीं ली है शपथ
ज्ञातव्य है कि 27 जून, 2016 को मंत्रिमण्डल विस्तार समारोह में पांच नवनियुक्त मंत्रियों/राज्यमंत्रियों में से चार को राज्यपाल ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी थी. रिजवी उस वक्त ‘उमरा’ करने के लिये सउदी अरब गये थे, लिहाजा वह शपथ ग्रहण नहीं कर सके थे. उन्हें अरब से लौटे करीब दो महीने हो गये, लेकिन उन्हें अब तक शपथ नहीं दिलायी गयी है. इसी तरह गत 14 जुलाई को उत्तर प्रदेश नगर पालिका वित्तीय संसाधन विकास बोर्ड के नवनियुक्त चार सदस्यों में से केवल तीन ने ही राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शपथ ग्रहण की. श्रीप्रकाश सिंह ने समारोह में उपस्थित होते हुए भी ‘अपरिहार्य कारण’ से शपथ ग्रहण नहीं की थी.