मुंबई : वीरेंद्र सहवाग इन दिनों काफी चर्चा में हैं. हालांकि जब वीरु क्रिकेट से संन्यास नहीं लिये थे उस समय भी अपने धमाकेदार खेल के कारण सुर्खियों में बने रहते थे. इस समय वीरु सोशल मीडिया में अपने अलग अंदाज के लिए चर्चा में बने हुए हैं. कोई भी विषय को वीरेंद्र सहवाग रोचक ट्वीट करते हैं, जिसे लोगों को काफी पसंद भी आता है.
इधर वीरु से जुड़ी एक रोचक खबर सामने आयी है, वो भी उनके बचपन की. एक बार की घटना है, जब वीरेंद्र सहवाग अपनी स्कूली टीम के साथ मैच खेल रहे थे और उनके कोच और टीम के बाकी खिलाड़ी उन्हें अचानक अकेला छोड़ स्टेडियम से बाहर चले गये.