Advertisement
गुरु समाज के आइना हैं: फादर अगुस्तीन
खूंटी : खूंटी के लोयोला उच्च विद्यालय, इंटर कॉलेज, इंगलिश माध्यम स्कूल ने सोमवार को संयुक्त रूप से शिक्षक दिवस मनाया. इसकी शुरुआत महागिरजा घर में पावन ख्रीस्तीयाग से हुई. मुख्य अनुष्ठाता फादर अमृत लकड़ा थे. मिस्सा में फादर अगुस्तीन कुजूर ने गुरु की भक्ति की प्राचीन पृष्ठभूमि का उल्लेख किया. कहा कि समाज को […]
खूंटी : खूंटी के लोयोला उच्च विद्यालय, इंटर कॉलेज, इंगलिश माध्यम स्कूल ने सोमवार को संयुक्त रूप से शिक्षक दिवस मनाया. इसकी शुरुआत महागिरजा घर में पावन ख्रीस्तीयाग से हुई. मुख्य अनुष्ठाता फादर अमृत लकड़ा थे. मिस्सा में फादर अगुस्तीन कुजूर ने गुरु की भक्ति की प्राचीन पृष्ठभूमि का उल्लेख किया. कहा कि समाज को बनाने में गुरु को बेहतर योगदान देना चाहिए. गुरु वास्तव में समाज के आइना होते हैं. उन्होंने बेहतर शिक्षा व माहौल पर जोर दिया. कहा कि स्कूल गुणवत्तायुक्त पठन-पाठन को लेकर आज क्षेत्र में परिचय का मोहताज नहीं है.पावन ख्रीस्तीयाग के बाद विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये. सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन की तसवीर पर सबों ने माल्यार्पण किये.
धन्यवाद ज्ञापन श्वेता तिर्की ने किया. मौके पर फादर रंजीत होरो, फादर अशोक कंडुलना, फादर बिनेदिक बारला, फादर सिल्वेरियुस व अन्य मौजूद थे. डीएवी रोड स्थित जूनियर किड्स पब्लिक स्कूल, लिटिल एंजेल्स स्कूल में भी शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया. मौके पर विद्यार्थियों ने नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति कर सभी का मन मोह लिया. मौके पर बिंदिया गुप्ता, दीना गुप्ता, कविता वर्मा व गणमान्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement