10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधि विधान से की गयी गणपति की पूजा

धमौल : मुख्य बाजार स्थित गणेश मंदिर में गुरुवार को धूम-धाम के साथ स्थापित गणेश प्रतिमा को प्रवाहित कर गणेश की नयी प्रतिमा को स्थापित किया गया. पूर्व स्थापित प्रतिमा को पूरे धूमधाम व बाजे-गाजे के साथ तालाब में प्रवाहित कर दिया गया़ इस दौरान श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही तथा जुलूस के दौरान गोवारा-गोवारी […]

धमौल : मुख्य बाजार स्थित गणेश मंदिर में गुरुवार को धूम-धाम के साथ स्थापित गणेश प्रतिमा को प्रवाहित कर गणेश की नयी प्रतिमा को स्थापित किया गया. पूर्व स्थापित प्रतिमा को पूरे धूमधाम व बाजे-गाजे के साथ तालाब में प्रवाहित कर दिया गया़ इस दौरान श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही तथा जुलूस के दौरान गोवारा-गोवारी के जैसे खेल प्रस्तुत किये गये़
शाम को नयी प्रतिमा की विधि विधान के साथ स्थापना की गयी. मंदिर प्रबंधन के अध्यक्ष सिंधु कुमार वर्मा ने बताया की गोवारा-गोवारी का खेल में गोवारा का अभिनय कृष्ण हलवाई ने किया. गोवारी का अभिनय छोटे गोटपारा ने किया. इस मौके पर अजीत भारती, पिंटु गोस्वामी, राजा, बिरू, कन्हैया, अजय साव व अन्य मौजूद थे.
नरहट प्रतिनिधि के अनुसार, सोमवार को प्रखंड क्षेत्र में भगवान गणेश जी की पूजा-अर्चना धूमधाम से की गयी. प्राइवेट व सरकारी स्कूलों में बच्चों ने भगवान गणेश जी की प्रतिमा बैठा कर धूमधाम से पूजा की. इस मौके पर बच्चों में उत्साह देखा गया़
गोविंदपुर प्रतिनिधि के अनुसार, सोमवार को गणेश शिशु मंदिर में प्रधानाध्यापक की अध्यक्षता में गणेश व्रत सह व्रत भादो शुक्ल पक्ष चतुर्थी मनाया गया. परंपरागत तरीके से बच्चों व टीचरों ने उपवास रख कर पूजा-अर्चना की. इधर,अकबरपुर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में गणेश पूजा धूमधाम से मनायी गयी. स्कूलों व माखर गांव में गणेश जी की प्रतिमा की पूजा-अर्चना की गयी.
वारिसलीगंज प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड के नगर व ग्रामीण इलाकों में सोमवार को खासकर छात्रों के लिए शिक्षक दिवस व गणेश पूजा को लेकर खुशी का दिन रहा. बरसात का मौसम रहने के बावजूद छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम को रोचक बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा. प्रखंड के कई गांवों में ग्रामीणों द्वारा गणेश पूजा को लेकर भव्य आयोजन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें