19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारा शिक्षकों ने भिक्षाटन कर जताया विरोध, मनाया अपमान दिवस

दुमका : झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक महासंघ दुमका इकाई ने शिक्षक दिवस को अपमान दिवस के रूप में मनाया गया. पारा शिक्षकों ने महासंघ के संरक्षक विक्रांत ज्योति की अगुआई में भिक्षाटन कार्यक्रम चलाया. शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भिक्षाटन किया गया. श्री ज्योति ने कहा कि भिक्षाटन से 2135 रुपये प्राप्त हुए हैं. जिसे […]

दुमका : झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक महासंघ दुमका इकाई ने शिक्षक दिवस को अपमान दिवस के रूप में मनाया गया. पारा शिक्षकों ने महासंघ के संरक्षक विक्रांत ज्योति की अगुआई में भिक्षाटन कार्यक्रम चलाया. शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भिक्षाटन किया गया. श्री ज्योति ने कहा कि भिक्षाटन से 2135 रुपये प्राप्त हुए हैं. जिसे मुख्यमंत्री राहत कोष में भेजा जायेगा.

जिला सचिव संतोष कुमार सिंह ने कहा कि अगस्त 2015 में पारा शिक्षकों के द्वारा घेरा-डालो-डेरा डालो आंदोलन के दौरान राज्य सरकार ने लिखित समझौता किया था, जिसमें मानदेय में 25 प्रतिशत की वृद्धि, 10 प्रतिशत वार्षिक वृद्धि, इपीएफ कटौती की मांग शामिल थे.

लेकिन आश्वासन के बावजूद इस दिशा में कोई पहल नही की गयी. जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा पारा शिक्षकों को वेतनमान देने की दिशा में काम करने आश्वासन मिला था. लेकिन एक वर्ष बीत जाने के बाद भी इस पर न अनुमोदन हुआ और न ही वेतनमान देने की दिशा में कोई पहल हुई. भिक्षाटन कार्यक्रम के बाद पारा शिक्षकों की एक बैठक हुई जिसमें विक्रांत ज्योति, राज्य कमेटी के सदस्य रूपेश कुमार एवं मंजू हांसदा का अभिनन्दन किया गया. बैठक में बबलू पांडे, अमृतेश कुमार, संजय कुमार, चंदन कुमार, कमल कुमार, मो अली, घनश्याम साह, राजीव पंजियारा, मुकेश कुमार राय, गौरगोपाल यादव, अब्दुल रकीब, नन्दु लायक, मनोहर प्रसाद साह सहित कई उपस्थित थे.

याद किये गये सर्वपल्ली राधाकृष्णन
िशक्षक िदवस . गुरु-शिष्य की परंपरा को बरकरार रखने का आह्वान
दुमका : उपराजधानी दुमका में शिक्षक दिवस समारोह विभिन्न संस्थानों में धूमधाम से मनाया गया. कई जगहों पर शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया. सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा इस अवसर पर आठ सेवानिवृत शिक्षकों को सम्मानित किया. सम्मान समारोह दिग्घी परिसर के कांफ्रेंस हॉल में आयोजित हुआ. सम्मान पाने वाले शिक्षकों में डॉ रामवरण चौधरी, प्रो मदनेश्वर चौधरी, डा केबी लाल, डा वाईपी सिंह, प्रो एससी ठाकुर, प्रो एसके मिश्रा, डा मुरलीधर झा एवं डा एनके झा शामिल थे.
सेवानिवृत शिक्षकों को वीसी डॉ कमर अहसन ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया, जबकि प्रोवीसी डॉ सत्यनारायण मुंडा ने सभी को स्मृति चिह्न प्रदान किया. विवि प्रशासन ने दस शिक्षकों को सम्मानित करने की घोषणा की थी,
पर दो शिक्षक शारीरिक अस्वस्थता की वजह से कार्यक्रम में शिरकत नहीं कर सके. इस अवसर पर शिक्षकों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया. सांस्कृतिक समन्वयक डॉ अंजुला मुर्मू ने कुलगीत गाकर कार्यक्रम प्रारंभ किया. स्वागत भाषण कुलसचिव डॉ पीके घोष ने , जबकि संचालन डॉ अजय सिन्हा ने किया. इधर एसपी लॉ कॉलेज, पीजी संताली एवं हिंदी विभाग में भी शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया.
राष्ट्रीय सीनियर सिटीजन एसोसिएशन में प्रमंडलीय अध्यख परमेश्वर झा की अध्यक्षता में, प्लस टू नेशनल हाई स्कूल में प्राचार्य अजय कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में, राजकीय मध्य विद्यालय गम्हरिया, डीनोवो दुमका, सिदो कान्हू हाइ स्कूल, एसएस विद्या विहार, बाल भारती सहित अन्य विद्यालयों में शिक्षक दिवस मनाया गया.
शिक्षक हुए सम्मानित, प्रतिभायें हुई अलंकरित
झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा नेताजी सुभाष भवन में शिक्षक सम्मान सह प्रतिभा अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षक राधेश्याम साह, ज्योत्सना मिश्रा, मधुलिका दत्ता, रसिक हेंब्रम एवं सिस्टर वर्तिला तिग्गा को तथा टॉपर्स स्टूडेंट के रुप में मैट्रिक के ज्ञान किशोर किस्कू, अमन कुमार साह व शुभम मिश्रा, इंटर विज्ञान के स्नेहा कुमारी, निधि कुमारी व निरंजन राय, इंटर कला में वसंती कुमारी एवं धनेश्वर पातर को तथा इंटर वाणिज्य में जीनत परवीण व सानू कुमार हिम्मत सिंहका को सम्मानित किया गया.
इससे पूर्व समारोह का उद‍्घाटन श्री रामकृष्ण आश्रम दुमका के स्वामी विश्वरुप महाराज, मुख्य अतिथि झारखंड अधिविद्य परिषद‍् के ओएसडी प्रो मदनेश्वर चौधरी, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी वामा प्रसाद यादव एवं प्रो प्रशांत ने संयुक्त रुप से किया. कार्यक्रम को ननीगोपाल दास के बांसुरीवादन, प्रदीप कुमार मंडल व राहुल कुमार के लोक संगीत तथा बाउल संगीत ने समां बांध दिया. आयोजन में अध्यक्ष दिलीप कुमार झा, अजय कुमार गुप्ता, जब्दुल जब्बार मोहसीन, उपेंद्र पांडेय, अशोक कुमार साह, डॉ शंकर पंजियारा, अनंतलाल खिरहर, काशीनाथ महतो आदि मौजूद थे.
गुरु का स्थान माता-पिता तुल्य
एएन कॉलेज दुमका में जतिन कुमार के नेतृत्व में शिक्षक दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ राजेश कुमार सिंह ने की, जबकि मंच संचालन प्रो कल्याण कुमार व धन्यवाद ज्ञापन सौरभ संतालिया ने किया. अपने संबोधन में प्राचार्य डॉ राजेश कुमार सिंह ने कहा कि हमारे प्रथम गुरु ब्रह‍्मा, विष्णु एवं महेश रहे हैं. जो सारे सृष्टि के संचालक, संरक्षक एवं विनाशक हैं. उन्होंने युवाओं से अपने माता, पिता एवं गुरु का आदर व सम्मान करने का आह‍्वान किया. डॉ शंकर पंजियारा ने कहा कि भारतीय संस्कृति में आदिकाल से ही गुरु-शिष्य की परंपरा रही है
और गुरु का स्थान माता-पिता तुल्य ही रहा है. कार्यक्रम में डॉ एसपी मिश्रा, डॉ अनिल कुमार सिंह, डॉ रविउल इस्लाम, डॉ एजाज अहमद, प्रो अविनाश सिंह, प्रो पीके झा के अलावा छात्र मो निसार अंसारी, दीपक शर्मा, मोहन गृही, दूरबीन मुर्मू, सत्येंद्र देहरी, साकिब अंसारी, रुबीलाल मुर्मू, शंकर देहरी, रेणुका मुर्मू, मैकु मुर्मू, रुखसार खातुन, प्रियंका कुमारी, नंदनी कुमारी आदि मौजूद थे.
सांस्कृतिक कार्यक्रम से बच्चों ने मोहा मन
बेथेल मिशन स्कूल में शिक्षक दिवस के अवसर पर बच्चों ने शिक्षकों के सम्मान में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाध्यापक तरुण स्मिथ ने दीप प्रज्वलित कर तथा सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर श्रद्धापुष्प अर्पित कर किया. उन्होंने कहा कि आज के दौर में ज्ञान तो सभी प्राप्त कर रहे हैं, पर ज्ञान का सदुपयोग संस्कारों में कमी तथा नैतिकता में ह्रास की वजह से नहीं कर पाते. हमें अपने अंदर नैतिकता और संस्कार को बनाये रखना होगा, तभी शिक्षा का ध्येय पूरा होगा. इस अवसर पर कृष्ण, प्रशांत, अर्नव आदि ने सिंग-सिंग..
एक्शन सांग प्रस्तुत किया, तो यूकेजी के बच्चों ने आइ एम इंडियन…, अराधना, आस्था व अन्य ने बम बम बोले, मस्ती में डोले .. में मनमोहक नृत्य पेश किया. आशा किरण, मनीषा, पल्लवी, अनिल, अजीत, आदित्य, सोनू, प्रीतम व प्रवीण ने स्वच्छ भारत थीम पर मूक अभिनय प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में सोमी, ब्युटिलीना, शर्मिला, डेनिस, सुमन प्रिया, कमलेश्वर, सुमन, अंद्रियास, मौसमी, नेहा, राबर्ट, मीन स्मिथ व वीनस सहोटा आदि मौजूद थे.
गुणात्मक शिक्षा के लिए हो पहल
झारखंड राज्य प्राथिमक शिक्षक संघ की जिला महिला इकाई के द्वारा शिक्षक दिवस समारोह संघ भवन में कैथरीना हेंब्रम की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सह प्रमंडलीय संयोजक श्याम किशोर सिंह गांधी ने कहा कि शिक्षक चाह लें तो समाज में न सिर्फ अज्ञानता वे दूर करा सकते हैं, बल्कि भारत का खोया जगतगुरु का गौरव भी वापस लौटा सकते हैं. उन्होंने शिक्षकों से शिक्षा में गुणात्मक सुधार का संकल्प लेने का आहवान किया. उन्होंने शिक्षिकाओं से बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की भी अपील की. इस अवसर पर भारतरत्न सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन की जीवनी पर प्रकाश डाला गया और उनके दार्शनिक विचारों को आत्मसात करने की भी बात कही गयी. कार्यक्रम में विजय कुमार, टुनटुन कुमार, भारती शर्मा, प्रणति काहली, मेरिला मुर्मू, हरिदासी मिर्धा, सुनिति चांद, लीलामयी चंद्रा, विनोद कुमार गुप्ता, पूनम भगत आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें