11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइबर अपराधियों ने की छात्र से 3.21 लाख की ठगी

बरहरवा : क्षेत्र में साइबर अपराधियों का गिरोह एक बार फिर सक्रिय हो गया है. साइबर अपराधी कल तक एटीएम कार्ड ग्राहकों को बंद होने की बात कहकर अपनी जाल में फंसाते थे. लेकिन अब यह तरीका बदल गया है. साइबर अपराधी इनाम फंसने की लालच देकर पढ़े-लिखे युवाओं को भी अपना शिकार बना रहे […]

बरहरवा : क्षेत्र में साइबर अपराधियों का गिरोह एक बार फिर सक्रिय हो गया है. साइबर अपराधी कल तक एटीएम कार्ड ग्राहकों को बंद होने की बात कहकर अपनी जाल में फंसाते थे. लेकिन अब यह तरीका बदल गया है. साइबर अपराधी इनाम फंसने की लालच देकर पढ़े-लिखे युवाओं को भी अपना शिकार बना रहे हैं. इस संबंध में बरहरवा थाना पुलिस को एक लिखित शिकायत प्राप्त हुआ है. जिसमें कहा गया है कि छात्र गौरव सेन ने एक केबल टीवी में विज्ञापन देखकर एसएमएस किया.

साइबर अपराधियों ने…
एसएमएस करने के बाद छात्र गौरव को एक नंबर से साइबर अपराधी फोन करते हैं और विजेता चुने जाने की बात कहते हैं. इनाम की राशि पाने के लिये पैसे भेजने की बात कहते हैं. इस लालच में फंसकर गौरव ने अलग-अलग साइबर अपराधियों के खाते में दो दिनों के अंदर स्टेट बैंक बरहरवा से 3 लाख 21 हजार रुपये डाला. रुपये डालते ही गौरव के मोबाइल पर फोन करने वाला व्यक्ति का मोबाइल लगातार ऑफ बता रहा है. गौरव ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी. इसके बाद मामले की लिखित शिकायत बरहरवा थाना में किया गया.
लालच में न फंसे लोग : पुलिस
बरहरवा थाना प्रभारी उमेश राम ने कहा कि अगर किसी व्यक्ति को अंजान नंबर से लॉटरी या इनाम की राशि फंसने का फोन उनके मोबाइल पर आते हैं तो वे लोग इससे सावधान रहें. साइबर अपराधी लोगों केा कभी बैंक का एटीएम कार्ड लॉक लग जाने तो कभी इनाम फंसने को लेकर फोेन करते हैं और लोगों को अपना शिकार बनाते हैं. इस प्रकार के लालच में लोग कतई न पड़ें. बैंक व कोई कंपनी इस प्रकार का कोई स्कीम मुफ्त में नहीं चलाती है. साइबर अपराधी अगर इस प्रकार का फोन या लालच की बात कहते हैं तो लोग थाना पहुंच कर पुलिस से शिकायत करें. पुलिस साइबर अपराधियों को चिह्नित कर कार्रवाई करेगी.
बरहरवा
टीवी में विज्ञापन देख कर छात्र ने लगाया था फोन
लखपति बनने का दिखाया सपना
खाते में छात्र ने डाला 3.21 लाख
रुपया खाते में जाते ही मोबाइल स्वीच आॅफ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें