7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्ड मेंबर के घर दर्जनों नकाबपोश अपराधियों ने बोला धावा, गृहस्वामी व पुत्र घायल

वार्ड सदस्य ने लगाया डकैती के नीयत से घुसने का आरोप पुलिस ने किया इंकार बहादुरगंज : रविवार देर रात बहादुरगंज थाना क्षेत्र के पलासमनी गांव में वार्ड पार्षद के घर डकैती की घटना ने पुलिस प्रशासन को सकते में डाल दिया है. वहीं आमजन में भी एक बार फिर से डर समा गया है. […]

वार्ड सदस्य ने लगाया डकैती के नीयत से घुसने का आरोप

पुलिस ने किया इंकार
बहादुरगंज : रविवार देर रात बहादुरगंज थाना क्षेत्र के पलासमनी गांव में वार्ड पार्षद के घर डकैती की घटना ने पुलिस प्रशासन को सकते में डाल दिया है. वहीं आमजन में भी एक बार फिर से डर समा गया है. लंबी अवधि के बाद हुई डकैती को पुलिस भी चनौती के रूप में लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार आधा दर्जन अज्ञात नकाबपोश अपराधियों ने पलासमनी गांव के वार्ड मेंबर तैयब आलम के घर पर धाबा बोला एवं अंदर प्रवेश करने के साथ ही जमकर उत्पात मचाया़ मौके पर अपराधियों ने सबसे पहले गृह स्वामी वार्ड मेंबर तैयब आलम के उपर लाठी डंडे से जानलेबा प्रहार कर दिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया.
वहीं पिता को मारते देख गृह स्वमी के पुत्र मुन्ना ने विरोध किया तो अपराधियों ने उस पर हमला करना चाहा. मौके की नजाकत देख मुन्ना भाग निकला. इस बीच घर के सदस्यों की रोने चिल्लाने की आवाज सुनते ही ग्रामीणों ने हो हल्ल शुरू कर दिया. ग्रामीणों की तादाद देख अपराधी भाग खड़े हुए.
घायल गृह स्वामी का इलाज बहादुरगंज में चल रहा है.उधर सूचना पर बहादुरगंज थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर आफताब आलम दल बल के साथ मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया. मामले के संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष आफताब अहमद ने बताया कि डकैती नहीं बल्कि पुरानी रंजिश का परिणाम है.
श्री आलम ने कहा कि इसमें शामिल अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. गृह स्वामी वार्ड मेंबर की लिखित शिकायत पर कांड संख्या 185/16 अंकित कर भादवि की धारा 341, 323, 324 व 307 के तहत एक नामजद व अन्य अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ लोगों का मानना है कि शराबबंदी के बाद आपराधिक घटनाओं में कमी आयी थी. लेकिन पलासमनी गांव में हुई डकैती से लोग अपने आप को पुन: असुरक्षित महसूस करने लगे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें