13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौ बोरी कालाबाजारी के चावल किये जब्त

बीडीओ उदाकिशुनगंज ने पकड़ा कालाबाजारी का चावल लोगों ने कई बार डीलर के विरुद्ध की थी शिकायत उदाकिशुनगंज : प्रखंड अंतर्गत गोपालपुर पंचायत के भवानंदपुर में शनिवार को कालाबाजारी का नौ बोरा सरकारी चावल से लदे एक टेंपो को बीडीओ उदाकिशुनगंज शशिभूषण कुमार द्वारा पकड़ा गया. जिसके बाद एमओ उदाकिशुनगंज को बीडीओ द्वारा फोन किया […]

बीडीओ उदाकिशुनगंज ने पकड़ा कालाबाजारी का चावल

लोगों ने कई बार डीलर के विरुद्ध की
थी शिकायत
उदाकिशुनगंज : प्रखंड अंतर्गत गोपालपुर पंचायत के भवानंदपुर में शनिवार को कालाबाजारी का नौ बोरा सरकारी चावल से लदे एक टेंपो को बीडीओ उदाकिशुनगंज शशिभूषण कुमार द्वारा पकड़ा गया. जिसके बाद एमओ उदाकिशुनगंज को बीडीओ द्वारा फोन किया गया. एमओ के घटना स्थल पर पहुचाने के बाद चावल से लदे गाड़ी एमओ रविंद्र कुमार शर्मा को शौप दिया गया. एमओ द्वारा कार्यवाही करते हुए चावल से गाड़ी को अपने हवाले लेकर उदाकिशुनगंज थाने में डीलर समेत चार लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया है. जिसका कांड संख्या 130/16 है. ज्ञातब्य हो की शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी उदाकिशुनगंज भवानंदपुर से गुजर रहे थे. तभी एक टेंपो बीआर 11 जी 5595 पर सरकारी मुंहर लगे चावल लदा हुआ था.
जो रामपुर खोड़ा की तरफ जा रहा था. सक के आधार पर जब गाड़ी को रोककर पूछताछ की गयी तो उक्त चावल गोपालपुर पंचायत के भावानन्दपुर का डीलर गुरुदेव पासवान से खरीदे जाने की बात जाहिर हुयी. जिसपर बीडीओ साहब फोन कर घटना की जानकारी एमओ को दिया. सूचना के आलोक में एमओ रविंद्र कुमार शर्मा घटना स्थल पर पहूंचकर घटना की सारी जानकारी प्राप्त किया. जांच में स्पस्ट पाया गया कि डीलर गुरुदेव पासवान द्वारा कालाबाजारी के रूप में नो बोरी चावल की बिक्री की गयी है. जिसके अलोक में उदाकिशुनगंज थाने में डीलर गुरुदेव पासवान,
गाड़ी ड्रायवर मुकेश पासवान, कालाबाजारी के रूप में चावल खरीददार बिलास पासवान, शम्भू साह के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. जानकारी हो की भवानंदपुर के डीलर गुरुदेव पासवान के द्वारा मनमानी तरीके से रासन किरासन वितरण करने का मामला कई बार सामने आ चुका है. बावजूद इस और कोई कार्यवाही नहीं हो पायी है.
लगभग दो माह पूर्व कुमरगंज के दर्जनों लोगों ने डीलर गुरुदेव पासवान के विरुद्ध एसडीओ उदाकिशुनगंज को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी थी. हालाकिं उक्त आवेदन को एसडीओ साहब द्वारा जांच के लिए एमओ उदाकिशुनगंज रविंद्र कुमार शर्मा को दिया गया. इससे संबंधित खबर भी प्रकाशित की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें