17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्घटनाग्रस्त होने से बची पैसेंजर ट्रेन

बगहा : रेलवे ट्रैक पर बकरी व भैंस चरा रहे चरवाहों की सूझबूझ के कारण सोमवार को गोरखपुर से आ रही सवारी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गयी. हालांकि, रेलवे ट्रैक को ठीक करने में रेल प्रबंधन को लगभग एक घंटे का समय लग गया, जिसके कारण आधा दर्जन ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ. जानकारी […]

बगहा : रेलवे ट्रैक पर बकरी व भैंस चरा रहे चरवाहों की सूझबूझ के कारण सोमवार को गोरखपुर से आ रही सवारी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गयी. हालांकि, रेलवे ट्रैक को ठीक करने में रेल प्रबंधन को लगभग एक घंटे का समय लग गया, जिसके कारण आधा दर्जन ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ.

जानकारी के अनुसार, गोरखपुर रेलखंड पर बगहा पटखौली के पास रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया था. गोरखपुर से मुजफ्फरपुर तक जाने वाली 55208 सवारी गाड़ी भी उसी ट्रैक पर आ रही थी. ट्रेन के आने को लेकर स्टेशन के पास रेलवे गुमटी को गिरा दिया गया था. तभी ट्रैक के आसपास
दुर्घटनाग्रस्त होने से
बकरी व भैंस चरा रहे दिनेश यादव, विकास कुमार आदि की नजर क्षतिग्रस्त रेलवे ट्रैक पर पड़ी. तत्काल उन्होंने लाल गमछा दिखा कर ड्राइवर को ट्रेन रोकने का इशारा किया. ड्राइवर ने भी सूझबूझ दिखाते हुए क्षतिग्रस्त ट्रैक से दो मीटर पहले ही ट्रेन को रोक दिया. इसके बाद इसकी सूचना गार्ड व ड्राइवर ने बगहा स्टेशन मास्टर को दी. बगहा से ट्रैक ठीक करने के लिए रेल कर्मियों को भेजा गया. इस बीच 12557 अप सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस बगहा स्टेशन पर व 19039 डाउन अवध एक्सप्रेस पनियहवा में रुकी रही. स्टेशन मास्टर जय कुमार ने बताया कि रेलवे ट्रैक में मामूली क्षति थी, जिसे ठीक किया जा रहा है.
टूटी थी पटरी, चरवाहों ने रोकी गाड़ी
ट्रैक की मरम्मत के बाद रवाना हुई ट्रेन
लाल गमछा िदखाकर रोकी थी गाड़ी
सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
रेलवे ट्रैक को ठीक करते रेल कर्मी व खड़ी सवारी गाड़ी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें