धमदाहा : सोमवार को धमदाहा अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में एसडीएम पवन कुमार मंडल की अध्यक्षता में संशोधित उत्पाद अधिनियम 2016 को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए बैठक आयोजित की गयी. बैठक में अनुमंडल के सभी बीडीओ, सीओ, कल्याण पदाधिकारी, महिला प्रसार पदाधिकारी,
इंदिरा आवास सहायक, विकास मित्र को मिलाकर तीन पंचायत पर एक टीम गठित की गयी है. एसडीएम ने जीविका के साथ मिलकर प्रत्येक पंचायत में यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि शराब बनाने वाले एवं बिक्री करने वाले भट्ठियों को देख कर बीडीओ एवं थानाध्यक्ष को इसकी सूचना दें. इसके बाद बीडीओ एवं थानाध्यक्ष उक्त दुकानों पर छापेमारी करेंगे. बैठक में बीडीओ नवल किशोर ठाकुर, अतुल कुमार, राजेश कुमार, निशांत कुमार, सी आई रमेश कुमार माझी, महिला प्रसार पदाधिकारी कल्पना आदि मौजूद थे.