13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़पीड़ित परिवार को मिलेगी छह हजार की सहायता राशि

पहल . आरटीजीएस के माध्यम से बैंक खाते में होगा भुगतान गोपालगंज : बाढ़पीड़ित परिवारों को प्रशासन के द्वारा छह हजार रुपये की सहयोग राशि प्रदान की जायेगी. यह राशि पीड़ित के बैंक खाते में आरटीजीएस के माध्यम से भेजी जायेगी. डीएम राहुल कुमार ने कार्यालय कक्ष में बाढ़ के कार्यों की समीक्षा प्रभावित अंचलों […]

पहल . आरटीजीएस के माध्यम से बैंक खाते में होगा भुगतान

गोपालगंज : बाढ़पीड़ित परिवारों को प्रशासन के द्वारा छह हजार रुपये की सहयोग राशि प्रदान की जायेगी. यह राशि पीड़ित के बैंक खाते में आरटीजीएस के माध्यम से भेजी जायेगी.
डीएम राहुल कुमार ने कार्यालय कक्ष में बाढ़ के कार्यों की समीक्षा प्रभावित अंचलों के अंचल पदाधिकारियों के साथ की.अंचल अधिकारियों के द्वारा वर्तमान समय में सारण तटबंध को पूर्ण रूप से सुरक्षित बताया गया. वहीं जिले के कुचायकोट, गोपालगंज, मांझा, बरौली, सिधवलिया और बैकुंठपुर में बाढ़ के दौरान लगाये गये नाव और नाविकों की संख्या से अवगत हुए. सभी नाव और नाविकों के पारिश्रमिक का भुगतान आगामी 15 सितंबर तक हर हाल में किये जाने का निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि जिस किसी अंचल के अंचल पदाधिकारी के द्वारा अपने क्षेत्र के नाव और नाविकों का भुगतान निर्धारित समय सीमा में नहीं किया जाता है,
तो अंचल पदाधिकारी जिम्मेवार माने जायेंगे. उन पर कार्रवाई भी की जायेगी. एनडीआरएफ की टीम के द्वारा जेनेरेटर और वाहन में व्यय किये गये इंधन के भुगतान का निर्णय लिया गया. डीएम ने अंचल पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि बाढ़पीड़ित परिवार को सहायता राशि के रूप में प्रति परिवार तीन हजार रुपये खाद्यान्न के लिए एवं तीन हजार रुपये नकद अनुदान की राशि उनके बैंक खाते में भेजी जाये. इसके लिए बैंकों को राशि एवं लाभुक परिवारों की सूची मुहैया करा दी गयी है. आज से पीड़ित परिवारों के बैंक खाते में सहायता राशि पहुंचनी शुरू हो जायेगी.
बैठक में मुख्य रूप से आपदा प्रबंधन शाखा के प्रभारी पदाधिकारी परमानंद साह, नजारत उपसमाहर्ता राजीव रंजन सिन्हा, एलडीएम अनिल कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी सुरेश प्रसाद,
बाढ़ नियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता शरद कुमार, सीओ सिधवलिया अरविंद प्रताप शाही, सीओ कुचायकोट अमित रंजन, सीओ गोपालगंज कृष्ण मोहन कुमार,सीओ बैकुंठपुर इंदु भूषण श्रीवास्तव, सीओ मांझा राजेश कुमार, सीओ बरौली के अलावे ईश्वर पांडेय आदि मौजूद थे.
13 हजार बाढ़पीड़ितों को मिलेगी राशि : जिला प्रशासन के द्वारा गोपालगंज जिले के बाढ़ग्रस्त छह अंचलों के 13 हजार पीड़ित परिवारों को चिह्नित किया गया है, यह राशि जि दी जायेगी. पहले चरण में 27 सौ पीड़ित परिवारों को यह लाभ दिया जा रहा है. शेष बचे पीड़ित परिवारों को यह लाभ शीघ्र ही दिया जायेगा.
मांझा को बाढ़ग्रस्त क्षेत्र नहीं मान रहा प्रशासन : जिला प्रशासन के द्वारा मांझा अंचल को बाढ़ग्रस्त क्षेत्र नहीं माना जा रहा है. क्योंकि मांझा अंचल की किसी भी पंचायत में चार दिनों से अधिक बाढ़ का पानी नहीं रहा, ऐसी स्थिति में एक सप्ताह से कम पानी के ठहराव वाली पंचायतों को बाढ़ग्रस्त क्षेत्र नहीं माना जा रहा है. ऐसी स्थिति में मांझा अंचल के एक भी परिवार को सहायता राशि का भुगतान नहीं किया जायेगा.
27 सौ परिवार होंगे लाभान्वित
मिलेगी सहायता राशि
प्रखंड लाभुक की संख्या
बैकुंठपुर 690
सिधवलिया 410
बरौली 25
गोपालगंज 797
कुचायकोट 510

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें