25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आखिरकार गिरफ्तार हुआ पुलिस टीम पर हमले का आरोपी

मालदा: पुलिस पर हमले के आरोपी कांग्रेसी प्रधान के पति मोहब्बत अली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि इस क्रम में स्थानीय लोगों की पिटायी से पुकुरिया थाना के ओसी तरुण साहा घायल हो गये हैं. उनका कहना है कि स्थानीय लोगों की मदद से आरोपी फरार होने की कोशिश कर रहा था. […]

मालदा: पुलिस पर हमले के आरोपी कांग्रेसी प्रधान के पति मोहब्बत अली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि इस क्रम में स्थानीय लोगों की पिटायी से पुकुरिया थाना के ओसी तरुण साहा घायल हो गये हैं. उनका कहना है कि स्थानीय लोगों की मदद से आरोपी फरार होने की कोशिश कर रहा था. उसी क्रम में उनके साथ मारपीट की गई. रविवार की रात को पुकुरिया थाना अंतर्गत कुमारगंज गांव स्थित आरोपी के घर से ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है.

सोमवार को उसकी अदालत में पेशी हुई. अदालत ने जमानत याचिका नामंजूर कर उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस ने उसके खिलाफ पुलिस के साथ मारपीट करने के लिए धारा 147, बुरी तरह से घायल करने के लिए धारा 149 तथा सरकारी काम में बाधा डालने के लिए धारा 353 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुकुरिया थाना के ओसी तरुण साहा ने बताया है कि इस मामले में और भी 20 लोगों की तलाश की जा रही है. इसको लेकर विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार मोहब्बत अली रतुआ-2 ब्लॉक के श्रीपुर-2 ग्राम पंचायत की कांग्रेस प्रधान शेरेना बीबी के पति हैं. उसके खिलाफ बमबाजी, मारपीट सहित कई आरोप पहले से ही दर्ज हैं.


उल्लेखनीय है कि 20 अगस्त की रात भी मोहब्बत अली को पकड़ने के लिए पुलिस ने कुमारगंज गांव में दबिस दी थी. उस समय मोहब्बत अली तथा उसके समर्थकों ने पुलिस टीम पर ही हमला बोल दिया था. तब पुकुरिया थाना के दो एएसआइ अरसद शेख (50) एवं हासिमय शिकदार (51) बुरी तरह से घायल हो गये थे. इसके अलावा तीन अन्य कांस्टेबल मोहम्मद अजुबर अली (51), माया चौधरी (30) तथा अताउर रहमान (27) भी जख्मी हुए थे.

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पांच अगस्त को श्रीपुर-2 ग्राम पंचायत आरएसपी की महिला सदस्य किस्मत आरा बीबी ने पुकुरिया थाना में कांग्रेस पंचायत प्रधान शेरीना बीबी के पति मोहब्बत अली, उसके दामाद सफीकुल आलम सहित कई लोगों के खिलाफ दुष्कर्म की कोशिश तथा मारपीट का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करायी थी. उसके बाद से ही सभी आरोपी फरार थे. शनिवार को पता चला कि मोहब्बत अली तथा अन्य आरोपी अपने घर पर हैं. मोहब्बत अली तथा उसका दामाद सफीकुल आलम का घर आसपास ही है. इस सूचना के बाद रविवार की रात को दो एएसआइ, तीन कांस्टेबल तथा दस सिविक वोलंटियर को लेकर दो पुलिस जीप में सवार होकर पुलिस टीम दोनों को पकड़ने गयी. कुमारगंज गांव में मोहब्बत अली के घर के सामने जैसे ही पुलिस की जीप रूकी, 40 से 50 बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया. ईंट-पत्थर जीप पर बरसाये गये. उसके बाद पुलिस कर्मियों को जीप से उतार कर मारपीट की गई. जान बचाकर सभी पुलिस वाले भागे. बाद में इस बात की जानकारी रतुआ थाना को दी गई. भारी संख्या में रतुआ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह से मोहब्बत अली को पकड़ने में सफल रही. दूसरी तरफ ग्राम पंचायत प्रधान शेरेना बीबी का कहना है कि उनके पति को झूठे आरोप में गिरफ्तार किया गया है. जिस दिन आरएसपी सदस्य पर हमला हुआ था, उस दिन वह तथा उसके पति मालदा में थे. उन्हें तथा उनके पति को फंसाया जा रहा है.

क्या कहते हैं एसडीपीओ
चांचल के एसडीपीओ अभिषेक मजूमदार ने बताया है कि 20 अगस्त की रात को पुलिस टीम पर हमले का मुख्य आरोपी मोहब्बत अली को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी अभियुक्तों की तलाश की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें