भोजपुर : बिहारके वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में भोजपुरी भाषा की पढ़ाई बंद होने के खिलाफ विभिन्न संगठनों और राजनीतिक दलों ने सोमवार को भोजपुर बंद का एलान किया है. बंद के मद्देनजर छात्र राजद, जदयू, छात्र समागम और भोजपुरी बचाओ अभियान के कार्यकर्ताओं ने आरा स्टेशन पहुंच कर डाउन लाइन पर पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन को रोक दिया. बंद समर्थकों ने कई जगहों पर सड़क जाम कर दिया. जिसकेकारण यातायात बाधित हो गया.
छात्र कार्यकर्ता विश्वविद्यालय में भोजपुरी भाषा की पढ़ाई रोके जाने को भोजपुरी भाषा का अपमान बताते हुए जल्द से जल्द भोजपुरी की पढ़ाई शुरू किये जाने की मांग कर रहे थे. बंद समर्थकों ने आरा में गोपाली चौक, बस स्टैंड, ओवरब्रिज के पास जाम कर दिया.साथ ही कोईलवर में आरा-पटना मार्गएवं एनएच-84 को भी जाम कर दियागया. इस दौरान सैकड़ों गाड़ियां जाम में फंसी है.
भोजपुरी भाषा को लेकर आज आहूत भोजपुरी बंद का हम पार्टी सहित भाजपा ने भी नैतिक समर्थन दिया है. हम पार्टी के कार्यकर्ताओं और भोजपुरी बचाओ अभियान के कार्यकताओं ने शहर के मठिया मोड़ और गोपाली चौक समेत कई जगहों को जाम कर दिया और नारे लगाये. जाम कर रहे बंद समर्थकों ने जल्द से जल्द वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में भोजपुरी भाषा की पढ़ाई शुरू किये जाने की मांग करते हुए उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.