15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईसाई समुदाय ने की प्रार्थना, मनायी खुशी

मदर टेरेसा को संत की उपाधि देने से लोगों में हर्ष की लहर पटना सिटी : मदर टेरेसा को मिले संत की उपाधि से अभिभूत होकर ईसाई समुदाय के लोगों ने रविवार को खुशी मनायी. कैथोलिक चर्च पादरी की हवेली में पल्ली पुरोहित फादर केबिन, सहायक फादर सुनील व संतोष की देखरेख में सुबह को […]

मदर टेरेसा को संत की उपाधि देने से लोगों में हर्ष की लहर
पटना सिटी : मदर टेरेसा को मिले संत की उपाधि से अभिभूत होकर ईसाई समुदाय के लोगों ने रविवार को खुशी मनायी. कैथोलिक चर्च पादरी की हवेली में पल्ली पुरोहित फादर केबिन, सहायक फादर सुनील व संतोष की देखरेख में सुबह को मिस्सा पूजा हुई.
इसके बाद मिशनरी ऑफ चेरेटी के बच्चों के बीच खुशी मनायी गयी. मिशनरी की इंचार्ज सिस्टर क्लिंटन ने बताया कि इस मौके पर मिशनरी को आकर्षक ढंग से सजाया गया. माता मरियम के समीप में प्रार्थना हुई. फिर टीवी पर प्रसारित हो रहे संत घोषित होने के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण बच्चों के साथ देखा. शांति, क्षमा, दया व एकता की प्रतिमूर्ति मदर टेरेसा को संत की उपाधि से नवाजा जाना खुशियों का भाव था. मिशनरी की इंचार्ज सिस्टर के अनुसार बीते नौ दिनों से चल रहे विशेष प्रार्थना कार्यक्रम का समापन हुआ. अब मिशनरी की ओर से 18 सितंबर को चर्च में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया.
सिस्टर इंचार्ज के अनुसार चर्च में सुबह में मिस्सा पूजा, फिर बच्चों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति व मदर टेरेसा के जीवन दर्शन पर आधारित लघु फिल्म दिखायी जायेगी. कार्यक्रम में शहर भर के विशप व फादर शामिल होंगे. उपकारा व अनाथ बच्चों के बीच भी जाकर सेवा की जायेगी. इधर, संत की उपाधि देने के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण ईसाई समुदाय के साथ दूसरे धर्म के लोगों ने भी टीवी पर बैठक कर देखा.
प्रभात खबर के प्रस्तुति की सराहना : संत की उपाधि से नवाजी जाने वाली मां मदर टेरेसा की स्मृति को प्रभात खबर के द्वारा बेहतर तरीके से प्रस्तुत किये जाने की सराहना की गयी. चर्च के फादर केबिन, फादर सुनील व संतोष, मिशनरी ऑफ चेरेटी की इंचार्ज सिस्टर क्लिंटन,एंब्रोस पैट्रिक व अभिषेक पैट्रिक ने भी मदर टेरेसा पर बेहतर प्रस्तुति की सराहना की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें