साहिबगंज : श्री गणेश उत्सव को लेकर पूरा शहर में उत्साह का माहौल है. सोमवार को शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भगवान गणेश की प्रतिमा पूजा पंडाल में स्थापित कर विधि विधान के अनुसार पूजा-अर्चना की जायेगी. इसकी तैयारी पूजा समिति के द्वारा पूरी कर ली गयी है. सकरुगढ़ मुहल्ला के नवीन कला मंदिर द्वारा इस बार 20 फीट ऊंची भव्य गणेश जी की प्रतिमा तालबन्ना मुहल्ले के कलाकार नंदन पाल से बनायी है, जो आकर्षण का केंद्र है
. समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान ने बताया कि भव्य प्रतिमा के अलावा आकर्षक पंडाल व विद्युत सज्जा किया जा रहा है. वहीं पोखरिया शांति नगर के संगम संघ के द्वारा नंदन पाल के द्वारा 13 फीट की जौ की बाली की प्रतिमा बनायी गयी है. समिति अध्यक्ष अखिलेश कुमार व सचिव श्रवण कुमार ने बताया कि जौ की बाली से प्रतिमा बनाने का कार्य पिछले 15 दिनों से किया जा रहा है. प्रतिमा विसर्जन आठ सितंबर को गाजे-बाजे के साथ किया जायेगा. वहीं गुल्ली-भट्ठा पांच मोड़, , यदु मोड़, जेएनराय रोड , रसुलपुर दहला सहित अन्य पूजा समितियों के द्वारा गणेश पूजा की तैयारी पूरी कर ली गयी है.