14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेत्रदान के लिए आठ लोगों ने भरे फॉर्म

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति का नेत्रदान अभियान नेत्रदान अभियान का प्रचार-प्रसार करती समिति की सदस्य. घाटशिला : घाटशिला के मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला में रविवार की शाम अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति ने नेत्रदान जागरुकता अभियान शाखा अध्यक्ष मीरा गोयल की अध्यक्षता में चलाया गया. इस अभियान में समिति की प्रदेश अध्यक्ष अनीता अग्रवाल ने […]

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति का नेत्रदान अभियान

नेत्रदान अभियान का प्रचार-प्रसार करती समिति की सदस्य.
घाटशिला : घाटशिला के मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला में रविवार की शाम अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति ने नेत्रदान जागरुकता अभियान शाखा अध्यक्ष मीरा गोयल की अध्यक्षता में चलाया गया. इस अभियान में समिति की प्रदेश अध्यक्ष अनीता अग्रवाल ने कहा कि नेत्रदान महादान है. इससे बढ़ कर कोई दान नहीं है. उन्होंने कहा कि बिना नेत्रवालों से पूछें कि दुनिया कैसे दिखती है. तभी पता चलेगा कि शरीर में नेत्र की क्या भूमिका है. श्रीमती अग्रवाल ने कहा कि आपके नेत्र दान से किसी को रोशनी मिलेगी. वह दुनिया देखेगा और आपको दुआएं देगा. कार्यक्रम में प्रो मित्रेश्वर ने कहा कि समिति नेत्रदान जागरूकता अभियान चला कर बेहतर काम कर रही है. नेत्रदान करने में लोगों को कोई समस्या नहीं है.
उन्होंने कहा कि वे देहदान करने के इच्छुक हैं. लोगों में नेत्रदान और देहदान के लिए कई तरह की भ्रांतियां हैं. इन भ्रांतियों को दूर करने की जरूरत है. मौके पर अधिवक्ता राकेश शर्मा, सुबोध कुमार सिंह, विजय कुमार पांडेय, ललीता अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, रेखा जैन, लक्ष्मी अग्रवाल, सिंपल गोयल, कमला अग्रवाल, रष्मिता अग्रवाल, उमा बसंल, मीरा अग्रवाल उपस्थित थे.
आज होगा नेत्रदान अभियान का समापन
प्रदेश अध्यक्ष अनीता अग्रवाल ने बताया कि नेत्रदान जागरूकता कार्यक्रम के दौरान आठ लोगों नेत्रदान करने के लिए फॉर्म भरा. इसमें मीरा गोयल, किशन कुमार गोयल, लक्ष्मी अग्रवाल, उषा अग्रवाल, शकुंतला अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, कमला अग्रवाल और राम बाबू अग्रवाल शामिल हैं. उन्होंने बताया कि इससे पूर्व उमा बसंल, राज कुमार बसंल, अनिता अग्रवाल, बाबूलाल अग्रवाल, ललीता अग्रवाल और रेखा जैन ने नेत्रदान के लिए फॉर्म भर चुके हैं. नेत्रदान अभियान पखवाड़ा 25 अगस्त से शुरू हुआ था. इसका समापन 5 सितंबर को होगा. इसके तहत सेमिनार का आयोजन किया गया. रैली निकाली गयी. बारिश के कारण घाटशिला में नेत्रदान जागरूकता रैली नहीं निकाली जा सकी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें