10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची महानगर दुर्गा पूजा समिति का गठन

रांची. रांची महानगर दुर्गा पूजा समिति की बैठक रविवार को बिहार क्लब सभागार में हुई. बैठक में पिछले वर्ष के आय-व्यय का ब्योरा कोषाध्यक्ष संजय सिन्हा ने रखा. इसके बाद पुरानी कमेटी को भंग कर राजीव रंजन मिश्रा व मनोज खन्ना की अध्यक्षता में नयी कमेटी का गठन किया गया. नयी कार्यकारिणी को अधिकृत किया […]

रांची. रांची महानगर दुर्गा पूजा समिति की बैठक रविवार को बिहार क्लब सभागार में हुई. बैठक में पिछले वर्ष के आय-व्यय का ब्योरा कोषाध्यक्ष संजय सिन्हा ने रखा. इसके बाद पुरानी कमेटी को भंग कर राजीव रंजन मिश्रा व मनोज खन्ना की अध्यक्षता में नयी कमेटी का गठन किया गया. नयी कार्यकारिणी को अधिकृत किया गया कि वे दो दिन के अंदर महानगर दुर्गा पूजा समिति का क्षेत्रवार प्रतिनिधित्व करते हुए इसका विस्तार करें. बैठक में उमेश राय, असीम सरकार, रंजन सिंह, भोला सिंह, मोहन प्रसाद, महेंद्र यादव, संजय मिनोचा, जगदीश वर्मा, प्रेम वर्मा, वसंत चंद्रवंशी, रोहित सिंह, मंटू वर्मा, शंकर राम, प्रदीप तिवारी, राजेश रजक, रुपेश चौरसिया, विनोद चंद्रवंशी, अमित घोष, चिन्मय दत्ता, डाॅ संजय आदि मौजूद थे.
डाॅ अजीत सहाय बने संयोजक
संयोजक डाॅ अजीत सहाय, उप संयोजक विक्की यादव, अध्यक्ष तिलक राज आजमानी, कार्यकारी अध्यक्ष रामधन बर्मन, उपाध्यक्ष अर्जुन उरांव, रामा ठाकुर, राजन वर्मा, वेदप्रकाश सिंह, देवी निषाद, संजय सहाय, मंटू वर्मा, मंत्री रमेश गोप, कोषाध्यक्ष संजय सिन्हा गोपू, कार्यालय प्रभारी प्रदीप राय बाबू आदि हैं. इसके अलावा मौलेश सिंह को युवा दस्ता का संयोजक व राहुल यादव को युवा दस्ता का अध्यक्ष बनाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें