मोटरसाइकिल सवार लुटेरों पर पुलिस की पकड़ ढीली
Advertisement
लूट मामले में 24 घंटे बाद भी प्राथमिकी दर्ज नहीं
मोटरसाइकिल सवार लुटेरों पर पुलिस की पकड़ ढीली शनिवार को अपराधियों ने दयानंद तांती से लूट िलये थे पांच हजार रुपये नकद व मोबाइल घटना को अंजाम देकर बाइक से भाग निकला था अपराधी मुंगरे/हवेली खड़गपुर : खड़गपुर-बरियारपुर मुख्य सड़क पर भोमासी पुल के समीप शनिवार की शाम फुटकर विक्रेता दयानंद तांती से पिस्तौल की […]
शनिवार को अपराधियों ने दयानंद तांती से लूट िलये थे पांच हजार रुपये नकद व मोबाइल
घटना को अंजाम देकर बाइक से भाग निकला था अपराधी
मुंगरे/हवेली खड़गपुर : खड़गपुर-बरियारपुर मुख्य सड़क पर भोमासी पुल के समीप शनिवार की शाम फुटकर विक्रेता दयानंद तांती से पिस्तौल की नोंक पर हुई लूट के मामले में अबतक खड़गपुर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की है. पीड़ित व्यवसायी खड़गपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से मिल कर उन्हें भी घटना की शिकायत की और एसडीपीओ ने इस मामले में खड़गपुर थाना को कार्रवाई के लिए भेजा. जबकि खड़गपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार राय का कहना है कि अबतक किसी व्यक्ति ने थाना में लूट की शिकायत नहीं की है.
भोमासी पुल के समीप शनिवार की शाम सशस्त्र अपराधियों ने कैथी गांव निवासी फुटकर विक्रेता दयानंद तांती से 5 हजार रुपये नकद व मोबाइल लूट लिया था. छह की संख्या में दो मोटर साइकिल पर सवार अपराधी घटना को अंजाम देकर भाग निकला. विदित हो कि खड़गपुर-बरियारपुर मुख्य सड़क पर जोगनी बाबा स्थान और दशभमरा पुल पर राहगीरों से लूटे जाने की घटना का अपना इतिहास रहा है. इस मार्ग पर शाम सात बजे के बाद चलना जोखिम भरा माना जाता है. आये दिन जोगनी बाबा स्थान और दशभमरा पुल पर लूट की वारदातों से पुलिस प्रशासन भी तंग आ चुकी है.
सन 2012 तक जोगनी बाबा स्थान और दशभमरा पुल लूटकांड का गवाह बना रहा. किन्तु शामपुर सहायक थाना की स्थापना के साथ इन स्थानों पर लूट की घटनाओं पर अंकुश लगा. लेकिन अब लुटेरों के अंदाज बदल गये. पहले खड़गपुर-बरियारपुर मुख्य मार्ग को (पत्थर या काटे हुए पेड़ गिराकर) बाधित कर वाहन से लूटपाट करते थे. पर अब मोटरसाइकिल पर सवार होकर घात लगाकर सूचना के आधार पर चिन्हित यात्रियों को लूटा जाता है
और फिर मोटरसाइकिल से फरार हो जाता है. ऐसे अपराधियों को अबतक पुलिस न चिन्हित कर पाई है और न ही पकड़ पाई है. रात के अंधेरे की जगह अब दिन में भी बेखौफ अपराधी लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं. बैंक से रुपये निकाल कर जाने वाले उपभोक्ता भी मोटर साइकिल सवार लूटेरों के शिकार हो रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement