अनदेखी. अनशन कर रहे संगठन के सदस्यों की तबीयत बिगड़ी
Advertisement
सड़क जाम कर जताया विरोध
अनदेखी. अनशन कर रहे संगठन के सदस्यों की तबीयत बिगड़ी शिक्षा बचाआे आंदोलन जारी हाजीपुर/लालगंज : शिक्षा बचाआे आंदोलन के तहत हाजीपुर में अनशन कर रहे संगठन के सदस्यों की तबीयत बिगड़ने के बाद उनके समर्थकों ने सड़क जाम कर दिया. मामले में संज्ञान नहीं लेने की स्थिति में समर्थकों ने लालगंज- हाजीपुर जाम किया. […]
शिक्षा बचाआे आंदोलन जारी
हाजीपुर/लालगंज : शिक्षा बचाआे आंदोलन के तहत हाजीपुर में अनशन कर रहे संगठन के सदस्यों की तबीयत बिगड़ने के बाद उनके समर्थकों ने सड़क जाम कर दिया. मामले में संज्ञान नहीं लेने की स्थिति में समर्थकों ने लालगंज- हाजीपुर जाम किया. लालगंज रेपुरा स्थित विद्युत सब स्टेशन के नौजवान भारत सभा तथा अमर शहीद जगदेव समता परिषद के सदस्यों ने मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. इससे सड़क की दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयीं. जाम के दौरान दोनों संगठन के सदस्यों ने बिहार के मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री के खिलाफ हाथ में तख्ती लेकर जम कर नारेबाजी की. सदस्य सबको समान शिक्षा का अधिकार की मांग के साथ बीच सड़क पर बैठ गये.
कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे नौजवान भारत सभा के प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन पासवान ने बताया कि समान शिक्षा को लेकर नौजवान भारत सभा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश पासवान व अन्य तीन लोग अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर है. इसका रविवार को चौथा दिन है. भूख हड़ताल कर रहे लोगों की हालत ख़राब होने लगी है. इसे देखने व वार्ता करने कि सुधि प्रशासनिक स्तर पर किसी जिला स्तरीय पदाधिकारी को नहीं है. मेडिकल टीम भी वहां नहीं पहुंची है. अमर शहीद जगदेव समता परिषद के सदस्य दीपक राम, टुनटुन पासवान, तूफानी सिंह आदि ने कहा कि सरकार समान शिक्षा की नीति को अविलंब लागू किया जाये. जब तक यह लागू नहीं होगा, हमारा संगठन आंदोलन जारी रखेगा. उन्होंने कहा कि अगर भूख हड़ताल कर रहे किसी भी सदस्य की जान जाती है, तो इसकी पूरी जिम्मेवारी स्थानीय प्रशासन और बिहार सरकार की होगी. इस दौरान लालगंज-हाजीपुर मुख्य मार्ग करीब तीन घंटे बंद रहा. जाम के दौरान मौके पर पहुंचे लालगंज थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने लोगों को समझाया. उन्होंने हाजीपुर में भूख हड़ताल पर बैठे आंदोलनकारियों की हालत ख़राब होने पर मेडिकल टीम भेजने तथा प्रशासनिक पहल करने का भरोसा दिलाया. इसके बाद संगठन के लोगों ने जाम समाप्त कर दिया. इसके बाद यातायात सामान्य हो गया. इस दौरान कार्यक्रम में वीरेंद्र राम, शिवशंकर पासवान, नरेश पासवान, दीपक पासवान, मुकेश कुमार, दीपक राम, राम प्रवेश राय, नंदकिशोर राय आदि सैकड़ों लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement