चाईबासा : टोंटो प्रखंड के बामेबासा पंचायत अंतर्गत बामेबासा गांव में शनिवार की सुबह झुंड से भटक कर आया एक जंगली हाथी के कारण क्षेत्र में दिन भर अफरा तफरी का माहौल बना रहा. गांव में घुस आया हाथी उत्क्रमित मध्य विद्यालय बामेबासा के पास स्थित एक आम के पेड़ के आसपास काफी समय तक मंडराता रहा.
जिस समय हाथी स्कूल के पास पहुंचा उसे समय स्कूल चल रहा था तथा स्कूल में बच्चे पढ़ रहे थे. हाथी को देख स्कूली बच्चों में दहशत फैल गयी. सभी बच्चे स्कूल में ही आश्रय लिये रहे. हाथी के वहां से हटने बाद स्कूल के बच्चे घर की ओर निकल गये. घटना की सूचना पाने के बाद टोंटो बीडीओ विमल सोरेन ने इसकी सूचना वनपाल हीरकृष्ण केराई को दी थी. जिसके बाद वन विभाग की टीम गांव पहुंचकर फटाखे की सहायता से हाथी को भगाने में जुटे गये थे. देर शाम हाथी के लगीया-बरकेला की ओर जाने की सूचना थी.