11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सौभाग्य का व्रत तीज और चौठचंदा आज

सुपौल : सुहागिनों के आस्था के रूप में मनायी जाने वाली चौठचंदा व पति के दीर्घायु के लिए पत्नी द्वारा किये जाने वाला पर्व तीज को लेकर बाजारों में काफी चहल-पहल देखी गयी. तीज को लेकर अस्थायी दुकानों में भी अप्रत्याशित भीड़ लगी थी. वहीं फल मंडी में भी लोगों का जमावड़ा लगा रहा. हालांकि […]

सुपौल : सुहागिनों के आस्था के रूप में मनायी जाने वाली चौठचंदा व पति के दीर्घायु के लिए पत्नी द्वारा किये जाने वाला पर्व तीज को लेकर बाजारों में काफी चहल-पहल देखी गयी. तीज को लेकर अस्थायी दुकानों में भी अप्रत्याशित भीड़ लगी थी. वहीं फल मंडी में भी लोगों का जमावड़ा लगा रहा. हालांकि महंगाई के बावजूद शनिवार को बाजार में महिलाओं द्वारा पूजा के लिये हर प्रकार की सामग्री खरीदी गयी.

विधि विधान के साथ होती है पूजा : तीज के दिन महिलाएं निर्जला व्रत रख कर शिव व पार्वती की पूजा करती है. मिठाईयां, फल, सौंदर्य प्रसाधन की सामग्री के साथ पूजा कर पंडितों को दान किया जाता है. वहीं कई घरों में पंडितों द्वारा ही पूजा करवाई जाती है. यह व्रत सुहागिनों के द्वारा की जाती है. विवाहिता द्वारा पति की दीर्घायु जीवन, पारिवारिक जीवन में स्थिरता , समृद्धि और सौहार्द के लिए तीज का व्रत रखा जाता है. जबकि महिलाओं द्वारा चौठचंदा का व्रत घर में शांति व बच्चों के मंगलकामना के लिए किया जाता है.
बाजार में सजी मिट्टी के बरतन की दुकान. फोटो। प्रभात खबर
80 रुपये किलो बिका खीरा : तीज और चौठचंदा पर्व को लेकर शनिवार को दुकानदारों की चांदी रही. दुकानदारों ने मनमानी कीमत पर फल व खीरा बेचे. आम दिनों में 20 से 40 रुपये बिकने वाला खीरा 60 से 80 रुपये, सेब 100 से 130 रुपये किलो, मौसमी 60 से 75 रुपये किलो, नाशपाती 90 से 110 रूपये किलो बिका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें