पूर्णिया : बीकोठी थाना क्षेत्र के मलडीहा स्थित मध्य विद्यालय के क्रीड़ा स्थल की जमीन गांव के स्व आनंद प्रसाद सिंह ने दान में दी थी. भूदाता ने वर्ष 1959 में अपने स्वयं के खतियान से खाता संख्या 34, खेसरा 708 एवं रकवा 1.64 एकड़ जमीन विद्यालय को दान किया था. लेकिन अब उनके पोता संजय कुमार सिंह की नजर उक्त जमीन पर पड़ी है.
हाल ही में श्री सिंह जमीन पर कब्जा जमाने के लिए एक दर्जन मजदूरों के साथ क्रीड़ा स्थल की जमीन में गड्ढ़ा खोदने लगे. ग्रामीणों के पूछने पर उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि यह जमीन उनकी है. मामले को लेकर लगभग 106 ग्रामीणों का हस्ताक्षरयुक्त आवेदन जिलाधिकारी को दिया गया. इसमें कहा गया है कि स्व आनंद प्रसाद सिंह ने लगभग 100 वर्ष पूर्व विद्यालय व क्रीड़ा स्थल के लिए दान स्वरूप अपनी जमीन दिया था. ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से स्थल निरीक्षण कर विद्यालय पोषक क्षेत्र की जनता से अवगत होकर समुचित कार्रवाई करने का निवेदन किया है.