23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डूबने से इंटर के छात्र की मौत

देसरी : बाढ़ के पानी में डूबने से 25 वर्षीय एक युवक की मौत हो गयी. घटना विलट बभनगामा गांव में शुक्रवार की शाम में हुई. शनिवार की सुबह शव मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया. मृतक विलट पासवान चांदपुरा ओपी क्षेत्र के चैनपुर नन्हकार गांव निवासी विष्णु पासवान का पुत्र था. […]

देसरी : बाढ़ के पानी में डूबने से 25 वर्षीय एक युवक की मौत हो गयी. घटना विलट बभनगामा गांव में शुक्रवार की शाम में हुई. शनिवार की सुबह शव मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया. मृतक विलट पासवान चांदपुरा ओपी क्षेत्र के चैनपुर नन्हकार गांव निवासी विष्णु पासवान का पुत्र था. वह इंटर का छात्र था. यह घटना तब हुई वह अपनी भैंस को बाढ़ के पानी में नहाने ले गया था.

इसी दौरान वह दलदली मिट्टी में फंस गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. शनिवार की सुबह गांव के बैजनाथ सहनी मछली पकड़ने के लिए वहां लगाये जाल को निकालने गया. इसी क्रम में विलट का शव जाल में फंसा हुआ मिला. एक युवक के शव की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग वहां जुट गये. भीड़ में शामिल एक व्यक्ति ने शव की पहचान विलट पासवान के रूप में की. इसकी जानकारी उसके परिजनों को दी गयी.
परिजन वहां पहुंचे और विलट के शव को घर पर ले आये. परिजनों ने बताया कि देर शाम तक विलट घर पर नहीं लौटा था, तो उसकी खोजबीन की गयी थी, लेकिन उसके बारे में कोई सुराग नहीं मिला था. विलट पासवान वीपीएस कॉलेज देसरी में इंटर में पढ़ता था. पांच वर्ष पहले उसका विवाह नीलम कुमारी के साथ हुआ था. उसे दो बेटियां हैं. बड़ी बेटी रवीना पांच वर्ष की है जबकि छोटी करीना तीन वर्ष की है. घटना की सूचना मिलते ही देसरी के बीडीओ, चांदपुरा ओपी प्रभारी पहुंचे. बीडीओ ने मृतक के परिजनों को तत्काल 10 हजार रुपये मुआवजा दिया.
उधर, घटना की जानकारी मिलते पर पहुंचे राजद के प्रखंड अध्यक्ष हरिहर पासवान,आरजेडी नेता सत्येंद्र प्रसाद राय, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष बलिंदर सिंह, मुखिया सुबोध कुमार ठाकुर ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी. उन लोगों ने आपदा प्रबंधन विभाग से मृतक के परिजनों को चार लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें