उन्होंने कहा कि डीएसपी अपनी एक रात थाना या ओपी में बितायें. कौन डीएसपी किस ओपी या थाने में रात बिताना चाहता है, इसके संबंध में उन्होंने जानकारी ली. एसएसपी ने लंबित मामलों का निष्पादन जल्द पूरा कराने, सुपरविजन के लिए लंबित मामलों को निबटारा करने का निर्देश दिया है.
उन्होंने सभी डीएसपी ने यह भी पूछा कि कौन डीएसपी किस थाना को स्वच्छ और पूरी तरह साफ रखने का प्रयास करेगा. इस पर सभी डीएसपी ने एक-एक थाना चिह्नित कर अपना टारगेट तय किया है. एसएसपी ने थाना के मालखाने में बेकार पड़े सामान को जल्द से जल्द निबटारा करने के लिए कहा है.