कालाबाजारी मामले की जांच की गयी कांडी. समाज कल्याण पदाधिकारी मधुश्री मिश्रा ने ग्रामीणों द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र से कालाबाजारी का चावल पकड़े जाने की सूचना पर इसकी जांच की़ महुली गांव के पासवान टोला आंगनबाड़ी केंद्र की जांच करने जब श्रीमती मिश्रा पहुंची, तो वह बंद था़ ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि यह केंद्र हमेशा बंद ही रहता है़ पिछले दिनों इस केंद्र का नौ बोरा चावल कालाबाजारी के लिए गढ़वा ले जाया जा रहा था़, जिसे 10 किमी तक पीछा करके मोरबे गांव में ग्र्रामीणों ने पकड़ लिया था़ कांडी थाना प्रभारी के हस्तक्षेप के बाद जब्त चावल को वार्ड सदस्य को रखने का जिम्मा दिया गया था़ इस अवसर वार्ड पार्षद रामेश्वर राम, ग्रामीण फागु राम, सुदर्शन राम, सरिता देवी, संगीता देवी, फूल कुमारी देवी, शांति देवी, उर्मिला देवी, लखन राम, रमली देवी, श्रवण राम, भोला राम, कुंवर राम, अरुण सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे़ उनके सामने मधुश्री मिश्रा ने रजिस्टर व चावल उठाव आदि से संबंधित कागजातों की मांग सेविका पूनम देवी से की़ लेकिन वह दिखा नहीं सकी़ उल्लेखनीय है कि इस मामले की पूर्व में कांडी प्रखंड के बीडीओ सह सीडीपीओ गुलाम समदानी ने भी जांच की थी़, जहां ग्रामीणों ने केंद्र के बंद रहने व कालाबाजारी का आरोप लगाया था़
कालाबाजारी मामले की जांच की गयी
कालाबाजारी मामले की जांच की गयी कांडी. समाज कल्याण पदाधिकारी मधुश्री मिश्रा ने ग्रामीणों द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र से कालाबाजारी का चावल पकड़े जाने की सूचना पर इसकी जांच की़ महुली गांव के पासवान टोला आंगनबाड़ी केंद्र की जांच करने जब श्रीमती मिश्रा पहुंची, तो वह बंद था़ ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि यह केंद्र हमेशा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement