14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मदनी खां बने जिला सदर

मदनी खां बने जिला सदर 4जीडब्लूपीएच9- माला पहना कर स्वागत करते लोग गढ़वा. जिला सदर के चुनाव को लेकर मुसिलम समुदाय के गणमान्य लोगों की बैठक मदरसा तबलीगुल इस्लाम गढ़वा में हुई. बैठक की अध्यक्षता हाजी अमीर हसन अंसारी ने की़ बैठक में सर्वसम्मति से जैनुल आबेदीन खां उर्फ मदनी खां को सदर निर्वाचित किया […]

मदनी खां बने जिला सदर 4जीडब्लूपीएच9- माला पहना कर स्वागत करते लोग गढ़वा. जिला सदर के चुनाव को लेकर मुसिलम समुदाय के गणमान्य लोगों की बैठक मदरसा तबलीगुल इस्लाम गढ़वा में हुई. बैठक की अध्यक्षता हाजी अमीर हसन अंसारी ने की़ बैठक में सर्वसम्मति से जैनुल आबेदीन खां उर्फ मदनी खां को सदर निर्वाचित किया गया़ काफी संख्या में उपस्थित मुसलमानों ने मदनी खां को सदर निर्वाचित होने पर मिठाई खिलाकर व माला पहनाकर उनका स्वागत किया है़ इसके पश्चात जुलूस की शक्ल में मझिआंव मोड़ तक लोग पहुंचे़ इस दौरान डॉ एम यासीन अंसारी, हाजी नेजामुद्दीन अंसारी, सकीर अहमद, डॉ एमएन सिद्दीकी, कमरूल हसन खां, फिरोज खां, एजाजुल खां, छोटू रंगसाज, डॉ रेयाज अहमद, डॉ मकबूल आलम, आशीष सिद्दीकी, याकूब इकबाल, इशरार खां, सनाउल्लाह खां, जुबैर अख्तर सहित रहबर कमेटी, उर्स कमेटी, सुन्नते इस्लामिया कमेटी के पदाधिकारी उपस्थित थे़ चुनाव को अवैध बताया इधर इस चुनाव को झायुमो के जिला सचिव करीब अंसारी ने गलत बताया है़ जारी विज्ञप्ति में श्री अंसारी ने कहा है कि जिला सदर का चुनाव में गढ़वा जिले के 19 प्रखंडों में से किसी भी प्रखंड के अध्यक्ष व सचिव को बुलाया नहीं गया था़ जेएमएम नेता मदनी खां मनमाने तरीके से अपने खास लोगों के बीच बैठक कर अध्यक्ष बने हैं, जिसमें मुसलमानों के ज्यादातर लोग स्वीकार नहीं करते हैं. उन्होंने चुनाव को नियम संगत नहीं बताते हुए सभी प्रखंडों से प्रतिनिधि बुला कर बैठक कर चुनाव कराने की मांग की है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें