श्री मिनोचा ने कहा कि पूरे देश में यह ट्रेन चल रही है. इसके अलावा छात्र स्पेशल, किसान स्पेशल आदि स्पेशल ट्रेन भी चलती है. राज्य सरकार जिस-जिस ट्रेन को चलाने की इच्छा जतायेगी, हम उस ट्रेन को चलाने के लिए तैयार हैं. वृद्ध यात्रियों को सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. रहने-खाने से लेकर उनके स्वास्थ्य तक की देखभाल की जायेगी. 10 लाख का उनका बीमा भी होगा. मौके पर डीआरएम अंशुल गुप्ता, देवाशीष चंद्रा आदि थे.
Advertisement
सरकार जितनी जल्दी चाहेगी, उतनी जल्दी ट्रेन चलाने को तैयार : मिनोचा
रांची: आइआरसीटीसी के सीएमडी एके मिनोचा ने कहा कि झारखंड सरकार जितनी जल्दी चाहेगी, उतनी जल्दी हम धार्मिक यात्रा स्पेशल ट्रेन चलाने को तैयार हैं. इसी मसौदे पर राज्य सरकार के साथ एमअोयू हुआ है. सरकार की इच्छा है कि वृद्ध लोगों को राज्य स्थापना दिवस के मौके पर इस ट्रेन से पुरी ले जाया […]
रांची: आइआरसीटीसी के सीएमडी एके मिनोचा ने कहा कि झारखंड सरकार जितनी जल्दी चाहेगी, उतनी जल्दी हम धार्मिक यात्रा स्पेशल ट्रेन चलाने को तैयार हैं. इसी मसौदे पर राज्य सरकार के साथ एमअोयू हुआ है. सरकार की इच्छा है कि वृद्ध लोगों को राज्य स्थापना दिवस के मौके पर इस ट्रेन से पुरी ले जाया जाये. श्री मिनोचा मंगलवार को प्रेस वार्ता में बोल रहे थे.
श्री मिनोचा ने कहा कि पूरे देश में यह ट्रेन चल रही है. इसके अलावा छात्र स्पेशल, किसान स्पेशल आदि स्पेशल ट्रेन भी चलती है. राज्य सरकार जिस-जिस ट्रेन को चलाने की इच्छा जतायेगी, हम उस ट्रेन को चलाने के लिए तैयार हैं. वृद्ध यात्रियों को सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. रहने-खाने से लेकर उनके स्वास्थ्य तक की देखभाल की जायेगी. 10 लाख का उनका बीमा भी होगा. मौके पर डीआरएम अंशुल गुप्ता, देवाशीष चंद्रा आदि थे.
11 सितंबर तक चालू होगी पानी वेंडिंग मशीन
11 सितंबर तक रांची व हटिया में पानी वेंडिंग मशीन चालू हो जायेगी. यहां यात्रियों को कम दाम में आरअो का पानी मिलेगा. जल्द ही पानी एटीएम भी लगायी जायेगा. यहां से यात्री एक, दो व पांच रुपये का पानी खरीद सकते हैं. वहीं खाना एटीएम लगाने पर भी विचार हो रहा है. उन्होंने कहा कि रांची में खराब पड़े पानी प्लांट को जल्द ठीक करा लिया जायेगा. टिकट वेंडिंग मशीन में आयी खराबी को जल्द ठीक कर लिया जायेगा. बायो टॉयलेट लगाने पर भी विचार किया जा रहा है.
हटिया-त्रिवेंद्रम ट्रेन जल्द खुलेगी : डीआरएम
डीआरएम हटिया ने कहा कि हटिया-त्रिवेंद्रम एक्सप्रेस जल्द खुलेगी. रेलवे बोर्ड से लेकर मंत्रालय स्तर तक से स्वीकृति मिल चुकी है.रेल मंत्री कोलकाता आनेवाले हैं. कोशिश होगी इस दौरान उनसे बातचीत कर जल्द रांची आने का निमंत्रण दिया जायेगा.
कैटरिंग सेवा जल्द वापस आने की उम्मीद
श्री मिनोचा ने कहा कि जल्द ही कैटरिंग सेवा हमलोगों को मिलनेवाली है. फिलहाल हम लोग कई ट्रेनों में इ कैटरिंग सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं. यह भी कहा कि अगले साल जून तक रांची में एग्जीक्यूटिव लॉन बन कर तैयार हो जायेगा. यहां सभी सुविधा उच्च स्तरीय होगी. लॉन रांची के अलावा धनबाद, बोकारो व जमशेदपुर में बनाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement