11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 तक घोषित हो जायेगी प्रदेश कांग्रेस की टीम

रांची: प्रदेश कांग्रेस की नयी टीम 15 सितंबर तक घोषित हो जायेगी. प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने संभावित कमेटी का खाका तैयार कर नये सदस्यों का नाम प्रभारी बीके हरि प्रसाद को भेज दिया है. खुद प्रदेश अध्यक्ष भी मंगलवार को दिल्ली रवाना हुए है. वहां वे प्रदेश प्रभारी से मिल कर सूची को अंतिम […]

रांची: प्रदेश कांग्रेस की नयी टीम 15 सितंबर तक घोषित हो जायेगी. प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने संभावित कमेटी का खाका तैयार कर नये सदस्यों का नाम प्रभारी बीके हरि प्रसाद को भेज दिया है. खुद प्रदेश अध्यक्ष भी मंगलवार को दिल्ली रवाना हुए है. वहां वे प्रदेश प्रभारी से मिल कर सूची को अंतिम रूप देंगे.
उम्मीद जतायी जा रही है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी की नयी टीम काफी भारी-भरकम होगी. सूचना के मुताबिक प्रदेश कमेटी को क्षेत्रीय और जातीय समीकरण के हिसाब से संतुलित बनाने का प्रयास किया जायेगा. कमेटी में 100 से ज्यादा नेता शामिल होंगे. कुछ नये चेहरों को महत्वपूर्ण जवाबदेही देने की भी तैयारी है. इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष कुछ युवा कार्यकर्ताओं को भी मौका देना चाहते हैं. प्रदेश कमेटी में नेताओं को प्रखंड और जिलावार जवाबदेही दी जा सकती है. वे ग्रास रूट पर संगठन के कामकाज की मॉनिटरिंग करेंगे. वहीं प्रदेश की टीम में शामिल नेताओं के काम का भी मूल्यांकन होगा.
नेताओें ने दिये हैं नाम
प्रदेश कमेटी के गठन से पूर्व को-ऑर्डिनेशन कमेटी के नेताओं से नाम मांगे गये. सभी ने अपने-अपने लोगों के नाम दे दिये हैं. प्रदेश कमेटी में इनको एडजस्ट करने की कोशिश की गयी है. प्रदेश कांग्रेस में खेमाबंदी-गुटबाजी कम करने के लिए आला कमान ने रास्ता निकाला है.
प्रदेश कमेटी के गठन की प्रक्रिया चल रही है. नेताओं के साथ इस विषय पर चर्चा हुई है. कमेटी में निष्ठावान और काम करने वाले कार्यकर्ताओं को जगह दी जायेगी. नयी ऊर्जा के साथ टीम काम में जुटेगी. संभवत: 15 सितंबर तक कमेटी का गठन हो जायेगा.
सुखदेव भगत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें