पुलिस एस अली कोतवाली थाना ले गयी. हालांकि शाम में निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया. टेट सफल अभ्यर्थी शिक्षक पद पर नियुक्ति की मांग कर रहे थे. उनका कहना था कि शिक्षक नियुक्ति में अंतिम काउंसलिंग के बाद भी लगभग पांच हजार शिक्षकों के पद रिक्त रहे गये हैं. रिक्त पदों पर टेट सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाये. टेट सफल अभ्यर्थियों ने कहा कि अगर सरकार 10 दिन के अंदर उनकी नियुक्ति पर विचार नहीं करती है,तो वे स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग मंत्रालय के समक्ष सामूहिक आत्मदाह करेंगे.
Advertisement
अध्यक्ष ने आत्मदाह का किया प्रयास, गिरफ्तार
रांची: टेट सफल अभ्यर्थी नियुक्ति नहीं होने के विरोध में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इच्छा मृत्यु की मांग करते हुए मुख्यमंत्री आवास जा रहे थे. पुलिस ने अभ्यर्थियों को राजभवन के समक्ष रोक दिया. सीएम आवास जाने से रोके जाने के बाद झारखंड छात्र संघ के अध्यक्ष एस अली ने राजभवन के समक्ष […]
रांची: टेट सफल अभ्यर्थी नियुक्ति नहीं होने के विरोध में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इच्छा मृत्यु की मांग करते हुए मुख्यमंत्री आवास जा रहे थे. पुलिस ने अभ्यर्थियों को राजभवन के समक्ष रोक दिया. सीएम आवास जाने से रोके जाने के बाद झारखंड छात्र संघ के अध्यक्ष एस अली ने राजभवन के समक्ष आत्मदाह का प्रयास किया. इसके बाद पुलिस ने एस अली को गिरफ्तार कर लिया.
टेट सफल अभ्यर्थी अपनी मांग को लेकर मुख्यमंत्री आवास जा रहे थे. अभ्यर्थी जयपाल सिंह स्टेडियम से कचहरी होते हुए राजभवन पहुंचे. राजभवन के पास पहले से तैनात पुलिस कर्मियों ने मुख्यमंत्री आवास की ओर जा रहे टेट सफल अभ्यर्थियों काे रोक लिया. इस बीच झारखंड छात्र संघ के अध्यक्ष एस अली ने अपने ऊपर केराेसिन डाल लिया. इस दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान पुलिस ने अभ्यर्थियों पर हल्का बल प्रयोग भी किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement