पटना : बिहार सरकार में कला संस्कृति मंत्री का बाढ़ प्रभावित इलाके में लड़कियों के बीच अनकवर्ड नैपकिन बांटते हुए ली गयी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी है. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर जहां मंत्री के इस कदम की तीखी आलोचना हो रही है वहीं मंत्री के नैपकिन देते हुए फोटो खिंचवाने को गलत बताया जा रहा है. मंत्री फोटो की वजह से विवादों में घिरते जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक तस्वीर में मंत्री शिवचंद्र राम वैशाली के राजा पाकड़ में बच्चियों को बगैर ढके हुए सेनेटरी नैपकिन का पैकेट भरी सभामें रहे हैं. नैपकिन देने के दौरान मंत्री जी ने जो तस्वीरें खिंचाई है. वहीं तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी हैं और मंत्री शिवचंद्र राम की जबरदस्त खिंचाई हो रही है.
बताया जा रहा है कि जब मंत्री जी पैकेट बांट रहे थे उस वक्त उन बच्चियों के साथ उनके घरवाले भी मौजूद थे. मंत्री ने सबके सामने ही नैपकिन देना शुरू कर दिया. जिससे वहां खड़ी लड़कियों ने हाथ तो बढ़ाए लेकिन वह शर्मके मारे इधर-उधर देखने लगीं. वहीं कहा जा रहा है कि नैपकिन लेते वक्त लड़कियां असहज थी जबकि मंत्री जी फोटो खिंचवाने में व्यस्त थे. आम लोगों का कहना है कि मेडिकल स्टोर पर भी सेनेटरी पैड को केमिस्ट लिफाफे में या किसी बैग में पैक करके देते हैं. सोशल मीडिया पर मंत्री के फोटो वायरल होने के बाद उस पर टिप्पणी करने वालों की भरमार है कई लोगों ने इसे सही बताया है तो कईयों ने मंत्री की जमकर खिंचाई की है. फिलहाल मंत्री का सेनेटरी नैपकिन बांटते फोटो पूरे मीडिया में वायरल हो गया है और चारों ओर इसकी चर्चाएं चल रही हैं.