वाशिंगटन : डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को रिपब्लिकन पार्टी के उनके प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रम्प के उपर मिली बढत पिछले एक महीने में घटकर आधी हो गयी है. एक नये सर्वेक्षण में यह जानकारी मिली है. हालांकि दूसरे सर्वेक्षणों में 68 साल की नेता ने कुछ प्रमुख राज्यों में बढत बनायी हुई है. सीएनएन ने कल अपने सर्वेक्षण के नतीजे जारी करते हुए बताया कि नौ से 30 अगस्त के बीच देश भर में किए गए टेलीफोन कॉल सर्वेक्षण में 42 प्रतिशत मतदाताओं ने हिलेरी के समर्थन की बात कही जबकि ट्रम्प के लिए 37 प्रतिशत लोगों ने समर्थन किया.
इसमें कहा गया कि चुनाव प्रचार का मौसम शुरु होने से पहले हिलेरी के लिए पांच अंक की बढत एक अच्छी शुरुआत है. लेकिन इस महीने के शुरुआत में किए गए इसी तरह के एक दूसरे सर्वेक्षण में डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता को दस अंकों की बढत हासिल थी. ट्रम्प को 39 जबकि हिलेरी को 49 प्रतिशत मतदाताओं ने अपनी पसंद बताया था. सभी प्रमुख सर्वेक्षणों पर नजर रखने वाले संगठन रियलक्लियरपॉलिटिक्स के अनुसार ट्रम्प पर हिलेरी की बढत में औसतन 4.1 प्रतिशत अंकों की कमी आयी है. लेकिन कुछ प्रमुख राज्यों में हिलेरी को रियल इस्टेट कंपनी के मालिक ट्रम्प पर अच्छी खासी बढत मिली हुई है.
न्यू हैंपशायर में हिलेरी को 11 प्रतिशत अंकों की बढत मिली हुई है जबकि वर्जीनिया में यह बढत केवल एक अंक की है. लेकिन आयोवा में हिलेरी को 70 साल के उनके प्रतिद्वंद्वी पर पांच प्रतिशत अंक की बढत हासिल है. रियल क्लियर पॉलिटिक्स के अनुसार हिलेरी अब भी अधिकतर राज्यों में ट्रम्प पर बढत बनाए हुई हैं. इन राज्यों में फ्लोरिडा, पेन्सिलवेनिया, ओहायो, नेवादा, न्यू हैंपशायर, नॉर्थ कैरोलाइना, मिशीगन, विस्कोन्सिन, कोलोराडो, वर्जीनिया और जॉर्जिया शामिल हैं.