7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीए इंजीनियरिंग कॉलेज में एंटी रैगिंग स्क्वायर्ड से विवाद, रैगिंग पर छात्र-शिक्षक आमने-सामने

जमशेदपुर: घुटिया स्थित बीए इंजीनियरिंग कॉलेज में शुक्रवार की दोपहर रैगिंग को लेकर छात्र-शिक्षकों में कहासुनी के बाद विवाद उत्पन्न हो गया. कॉलेज के सीनियर छात्रों ने कॉलेज के शिक्षकों पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया और एंटी रैगिंग स्क्वायर्ड में शामिल तीन शिक्षकों को हटाने की मांग पर करीब साढ़े छह घंटे कॉलेज गेट पर […]

जमशेदपुर: घुटिया स्थित बीए इंजीनियरिंग कॉलेज में शुक्रवार की दोपहर रैगिंग को लेकर छात्र-शिक्षकों में कहासुनी के बाद विवाद उत्पन्न हो गया. कॉलेज के सीनियर छात्रों ने कॉलेज के शिक्षकों पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया और एंटी रैगिंग स्क्वायर्ड में शामिल तीन शिक्षकों को हटाने की मांग पर करीब साढ़े छह घंटे कॉलेज गेट पर धरना दिया. स्थानीय पुलिस के हस्तक्षेप व कॉलेज प्रबंधन द्वारा शनिवार की सुबह गवर्निंग बॉडी मीटिंग बुलाकर छात्रों की मांग पर विचार करने के आश्वासन दिये जाने के बाद रात करीब 10:00 बजे छात्रों ने धरना समाप्त किया. वे दोपहर करीब 3:30 बजे से धरना पर बैठे थे. इनमें सेकेंड, थर्ड व फोर्थ इयर के छात्र शामिल थे.
क्या है मामला : दोपहर करीब 2:00 बजे एंटी रैगिंग स्क्वार्ड में शामिल शिक्षक फर्स्ट इयर (नवनामांकित) के छात्रों को हॉस्टल से स्कॉट कर क्लास के लिए लेकर जा रहे थे. इस दौरान सीनियर और जूनियर छात्रों के बीच कुछ इशाराबाजी और कहासुनी हुई. इस मामले में सीनियर छात्रों का कहना है कि कुछ जूनियर छात्र इधर-उधर देख रहे थे.

इस पर उन्होंने जूनियर्स को सीधे व सामने देखने की बात कही. सीनियर छात्रों ने बताया कि जूनियर्स को क्लास तक पहुंचाने के बाद स्क्वार्ड में शामिल प्रो एके मिश्रा, प्रो प्रवीण कुमार सिंह व प्रो अतुल प्रकाश समेत कुछ अन्य शिक्षकों ने हॉस्टल में आ कर भला-बुरा कहते हुए दुर्व्यवहार किया. आरोप है कि इस दौरान प्रो एके मिश्रा पर एक छात्र को थप्पड़ भी मार दिया. इससे क्षुब्ध छात्रों ने कॉलेज के निदेशक से मिलकर हॉस्टल छोड़ने की बात कही, तो उन्होंने टीसी ले लेने की बात कही. इस पर छात्र उग्र हो गये और उक्त तीनों शिक्षकों को कॉलेज से हटाने की मांग करते हुए दोपहर करीब 3:30 बजे कॉलेज गेट पर धरना पर बैठ गये. उधर, कॉलेज प्रशासन का कहना है कि सीनियर्स ने अपने हॉस्टल की खिड़की से जूनियर्स को गाली दी. इसे लेकर निदेशक के निर्देश उन्होंने हॉस्टल में जा कर सीनियर छात्रों को समझाने का प्रयास किया. यह उन्हें नागंवार गुजरा और गलत आरोप लगाते हुए वे धरने पर बैठ गये.

कॉलेज को सौंपा तीन सूत्री मांग पत्र : घरना समाप्त करने से पूर्व छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन के उक्त तीन शिक्षकों को हटाने की मांग समेत तीन सूत्री मांग पत्र सौंपा. उनकी मांगों में हॉस्टल में केवल निदेशक, डीन व वार्डेन के ही प्रवेश तथा निदेशक की अनुमति से ही अन्य शिक्षकों को प्रवेश समेत अन्य मांगें शामिल हैं.
एंटी रैगिंग स्क्वायर्ड में शामिल शिक्षक दोपहर में लंच के बाद फर्स्ट इयर के छात्रों को हॉस्टल से लेकर क्लास रूम जा रहे थे. इस बीच सीनियर्स ने अपने हॉस्टल की खिड़की से भला-बुरा कहा. शिक्षकों ने मुझसे शिकायत की, तो मैंने स्क्वायर्ड में शामिल शिक्षक समेत वरीय शिक्षकों को उन्हें समझाने के लिए हॉस्टल भेजा. उन्हें समझाने के क्रम में शिक्षकों ने घर जाकर माता-पिता से शिकायत करने की बात कही, जिसे छात्रों ने अन्यथा ले लिया और तीनों शिक्षकों को हटने की जिद पर अड़ गये. हमने किसी छात्र को टीसी लेने को नहीं कहा. शनिवार को गवर्निंग बॉडी की मीटिंग है. बैठक में छात्रों की मांग पर विचार किया जायेगा.
डॉ अशोक जोवारदार, निदेशक, बीए इंजीनियरिंग कॉलेज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें