14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”केंद्र सरकार के लिए स्पष्ट संदेश है हड़ताल”

दाउदनगर (अनुमंडल) : ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर आयोजित हड़ताल के समर्थन में अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा के बैनर तले जिला सचिव राजकुमार मालाकार की अध्यक्षता में भखरूआं मोड़ पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. सभा को संबोधित करते हुये भाकपा माले के जिला सचिव जनार्दन प्रसाद सिंह ने कहा कि […]

दाउदनगर (अनुमंडल) : ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर आयोजित हड़ताल के समर्थन में अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा के बैनर तले जिला सचिव राजकुमार मालाकार की अध्यक्षता में भखरूआं मोड़ पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. सभा को संबोधित करते हुये भाकपा माले के जिला सचिव जनार्दन प्रसाद सिंह ने कहा कि हड़ताल की सफलता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए एक गंभीर संदेश प्रेषित किया है. वे सिर्फ मन की बात नहीं कहें, बल्कि करोड़ों भारतीय जन की बात भी सुनें.
उन्होंने कहा कि यह सफल हड़ताल नीतीश सरकार के लिए भी एक चेतावनी के समान है कि अपने सात निश्चय में आठवां निश्चय भी जोड़ लें जिसमें मजदूरों, गरीबों को वाजिब हक दिलाने का निश्चय हो. बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट के राज्य सचिव सत्येंद्र कुमार ने कहा कि करीब 25 वर्ष पहले नई आर्थिक नीति को लागू करते समय इस देश के हुक्मरानों ने यहां की जनता को सुनहरे भविष्य का जो सपना दिखाया था, वह न केवल ध्वस्त हो गया है, बल्कि वह एक दुखद दुस्वप्न में बदल गया है. इस सभा को निर्माण मजदूर यूनियन के सचिव बिरजु चौधरी, प्राथमिक शिक्षक संघर्ष समिति के जिला सचिव सुरेन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, भाकपा माले के प्रखंड सचिव मदन प्रजापति, वामदेव सिंह, पूर्व मुख्य पार्षद धर्मेन्द्र दबगर आदि ने प्रमुख रूप से संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें