11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेंगू के चार संदिग्ध मरीज मिले

जांच के लिए मरीजों के सिरम लिये गये होगी एलाइजा जांच बिहारशरीफ. बरसात के समय में अमूमन तौर पर डेंगू के संदिग्ध मरीज मिलने शुरू हो जाते हैं. साथ ही चिकिनगुनिया कग मरीजों की पहचान होने लगती है. शहर में शुक्रवार को फिर डेंगू के चार संदिग्ध मरीजों की पहचान की गयी है. जिला स्वास्थ्य […]

जांच के लिए मरीजों के सिरम लिये गये
होगी एलाइजा जांच
बिहारशरीफ. बरसात के समय में अमूमन तौर पर डेंगू के संदिग्ध मरीज मिलने शुरू हो जाते हैं. साथ ही चिकिनगुनिया कग मरीजों की पहचान होने लगती है. शहर में शुक्रवार को फिर डेंगू के चार संदिग्ध मरीजों की पहचान की गयी है. जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से संदिग्ध मरीजों के ब्लड के सिरम जांच के लिए लिए गये हैं.
इन सिरमों की जांच नालंदा मेडिकल कॉलेज पटना के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में भेजकर करायी जाएगी.जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद ही सही रूप से पता चल पाएगा कि संबंधित मरीज डेंगू से पीडि़त हैं या की नहीं. जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. मनोरंजन कुमार ने बताया कि उक्त संदिग्ध मरीज शहर के शालूगंज एरिया के हैं. जिला मेडिकल टीम जिस एरिया में अब तक डेंगू के संदिग्ध मरीज मिले हैं उस क्षेत्र पर अपनी पैनी नजर रखी हुई है. संदिग्ध मरीज जहां मिले हैं उसक्षेत्र व मोहल्लों में डेंगू मच्छर मारने के लिए फॉगिंग करायी जा चुकी है. जिला मलेरिया विभाग भी अपनी नजर रख रही है.
सभी अस्पतालों में प्रारंभिक जांच की सुविधा
डेंगू बुखार के प्रारंभिक जांच की सुविधा जिले हर सरकारी अस्पतालों में सहज रूप से उपलब्ध हैं. इसके अलावा संदिग्ध मरीजों की पहचान होने के बाद उसके भरती के लिए हर पीएचसी में दो बेड लगाये गये हैं. साथ ही जिले के राजगीर व हिलसा अनुमंडलीय अस्पतालों में पांच -पांच बेड के विशेष वार्ड बनाये गये हैं. साथ ही आवश्यक जीवन रक्षक दवा उपलब्ध करायी गयी है. इन अस्पतालों के प्रभारियों व उपाधीक्षकों को हिदायत दी गयी है कि बराबर अलर्ट रहें और संदिग्ध मरीज मिले तो तुरंत उसका इलाज की व्यवस्था की जाय.
तेज बुखार से मौत
शहर के कंटाही मोहल्ले में एक युवक की तेज बुखार से मौत हो गयी. लोगों का कहना है कि उसे डेंगू बुखार था. मेडिकल टीम वहां जाकर इसकी जांच पड़ताल की. युवक का नाम मुन्ना महतो बताया जाता है. सीएस डॉ. सुबोध प्रसाद सिंह ने बताया कि एलाइजा जांच में डेंगू पुष्टि होने पर ही डेंगू कहा जा सकता है.
उन्होंने डेंगू से युवक के मरने से इंकार किया है. सीएस ने कहा कि जिस क्षेत्र में डेंगू के संदिग्ध मरीज मिले हैं उस क्षेत्र में फॉगिंग करायी गयी है. साथ ही शहर में जहां इसके संदिग्ध मरीज मिले हैं वहां पर नगर निगम के अधिकारी से अनुरोध किया गया है कि नियमित रूप से फॉगिंग कराते रहे.साथ ही लोगों से गंदगी को साफ-सुथरा करने को कहा गया है. घरों के पास गड्ढों में पानी नहीं जमने दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें