19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हड़ताल का जिले में व्यापक असर

छपरा (सारण) : केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ देशव्यापी हड़ताल का व्यापक असर गुरुवार को सारण में रहा. बैंक, एलआइसी, डाकघर, आयकर, बीएसएनएल समेत सभी केंद्रीय कार्यालयों में ताला लटका रहा और कर्मचारी संगठनों की ओर से शहर में रैली निकाली गयी. कर्मचारियों ने बैंकों, डाकघरों, बीएसएनएल, एलआइसीऔर आयकर कार्यालयों के समक्ष […]

छपरा (सारण) : केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ देशव्यापी हड़ताल का व्यापक असर गुरुवार को सारण में रहा. बैंक, एलआइसी, डाकघर, आयकर, बीएसएनएल समेत सभी केंद्रीय कार्यालयों में ताला लटका रहा और कर्मचारी संगठनों की ओर से शहर में रैली निकाली गयी.
कर्मचारियों ने बैंकों, डाकघरों, बीएसएनएल, एलआइसीऔर आयकर कार्यालयों के समक्ष प्रदर्शन सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों की कड़ी आलोचना की और सरकार विरोधी नारे लगाये. हड़ताल में भाकपा, माकपा, भाकपा माले, बिहार झारखंड सेल्स रिप्रेजेंटिव यूनियन के अलावा कई मजदूर यूनियनों ने हिस्सा लिया. 12 सूत्री मांगों के समर्थन में दस संगठनों के आह्वान पर हड़ताल के कारण केंद्रीय कार्यालयों में कामकाज पूरी तरह ठप रहा.
बैंककर्मियों ने निकाला जुलूस, किया प्रदर्शन : सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के कर्मचारियों-अधिकारियों ने हड़ताल के समर्थन में शहर में जुलूस निकाला और बैकों शाखाओं के समक्ष प्रदर्शन किया. भारतीय स्टेट बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, इलाहाबाद बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, आइसीआइ, सीआई बैंक, एनडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ इंडिया के समक्ष कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. जिले में बैंकों में काम काज पूरी तरह ठप रहा. इसका असर व्यवसाय पर भी पड़ा. राशि की जमा निकासी करने के लिए व्यवसायी परेशान रहे.
प्रदर्शन का नेतृत्व मनोज कुमार सिंह, उमेश सिंह, एसएन पाठक, जयशंकर प्रसाद, गणेश सिंह, टीएन भगत, संजीत कुमार मिश्र, मनोरंजन श्रीवास्तव, सुमित कुमार, मो. अब्बास, ज्योतिष पांडेय, राजेश कुमार सिंह, शिवकुमार यादव, विवेक कुमार, प्रेम कुमार गिरि आदि ने यूनाइटेड फोरम ऑफ ग्रामीण बैंक यूनियन की ओर से ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष भी प्रदर्शन किया गया जिसमें मन्नू लाल, रामकुमार तिवारी, सुनिल कुमार श्रीवास्तव, विकास बहादुर चांद, कौशल किशोर राम आदि ने भाग लिया.
एलआइसी आयकर में ठप रहा काम काज : हड़ताल पर कर्मचारियों के चले जाने के कारण एलआइसी की दोनों शाखाओं और आयकर कार्यालय में कामकाज ठप रहा. हड़ताल में आयकर अधिकारी बीके तिवारी तथा सचिव निजामुद्दीन शामिल थे. एलआइसी की दोनों शाखाओं के योगेंद्र सिंह, संतोष कुमार चौधरी, राजेंद्र सिंह, रजनीकांत, राजा लाल आदि ने हिस्सा लिया. हड़ताल में इंश्योरेंस इम्पलाइज एसोसिएशन के सचिव प्रेमनाथ उपाध्याय ने भी हिस्सा लिया.
बीएसएनएल-डाकघर के समक्ष लोगों का प्रदर्शन
बीएसएनएल तथा डाकघर के समक्ष हड़ताली कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया और कामकाज को ठप रखा. बीएसएनएल के समक्ष नागेंद्र प्रसाद गुप्ता और पुरूषोत्तम मिश्रा, शंकर श्रीवास्तव, रामनरेश सिंह, रामनारायण उपाध्याय, अजय श्रीवास्तव, केके सिंह, शंभू प्रसाद वर्मा ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया. डाकघर के समक्ष प्रदर्शन में जयशंकर ओझा, ललन सिंह, मनोज कुमार सिंह, महेश्वर पांडेय, आफताब आलम, केएन सिंह, कंचन कुमार, सत्येंद्र प्रताप सिंह, रंजीत कुमार रजक, जय गोविंद प्रसाद आदि ने हिस्सा लिया.
वाम दलों का समर्थन
हड़ताल के समर्थन में वाम दलों ने भी शहर में जुलूस निकाला और प्रदर्शन कर सरकार विरोधी नारे लगायें. जुलूस में भाकपा, माकपा, भाकपा माले तथा अन्य श्रमिक संगठनों ने हिस्सा लिया प्रदर्शन में रामबाबू सिंह, पशुपतिनाथ सिंह, हरिबल्लभ सिंह, रजाक हुसैन, शिवजी दास, सुग्रीव गुप्ता आदि ने भाग लिया. बिहार झारखंड सेल्स रिप्रजेंटेटिव यूनियन की ओर से सचिव मृत्युंजय कुमार ओझा के नेतृत्व में शहर में रैली निकाली गयी. रैली में गंगा सागर राम, गीता सागर राम, प्रेमनाथ उपाध्याय, शैलेंद्र यादव, अहमद अली, बच्चा राय आदि ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें