भागलपुर : बिहार के भागलपुर में राजद सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल के लापता हाने के पोस्टर चर्चा का केंद्र बने हुए हैं. जानकारी के मुताबिक जिले में चंपानगर के मदनीनगर और बोरिंगबाड़ी में बाढ़ को आएकरीबबीस दिन हो गये, लेकिन एक बार भी राजद सांसद लोगों का हाल जानने नहीं आये. इससे लोगों ने आक्रोशित होकर सांसद के लापता होने का पोस्टर चिपका दिया है.
पोस्टर लगाने वाले ने सांसद को खोजने वालों के लिये इनाम की राशि भी रखी है. पोस्टर में सांसद को खोजने वाले के लिये 500 रुपये का इनाम देने की घोषणा की गयी है. मालूम हो कि इससे पहले खगड़िया में कुछ दिन पहले बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में खगड़िया सांसद चौधरी महबूब कैसर का पोस्टर लगा था. बाढ़ पीड़ितों ने आरोप लगाया था कि सांसद बाढ़ आने के बाद भी बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने नहीं आ रहे है. पोस्टरों में सांसद को खोज निकालने वाले को दो किलो चूड़ा इनाम देने की घोषणा की गयी थी.