सैमसंग कंपनी ने गैलेक्सी नोट -7 को रिकॉल किया है. कंपनी ने दुनियाभर में फोन को वापस बुलाने की घोषणा की है. सैमसंग मोबाइल डिवीजन के हेड कोह डोंग जॉन ने आज शुक्रवार को बताया कि दुनिया के दस देशों में फिलहाल इसकी बिक्री पर रोक लगा दी गयी है. उन्होंने इस घोषणा के साथ बैटरी फटने की शिकायत पर ग्राहकों से माफी मांगी है. वहीं कई विशेषज्ञों का मानना है कि इस घटना के बाद से सैमसंग के ब्रांड पर असर पड़ सकता है.
उधरइस खबर के आने के बादसैमसंग के अधिकारी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि "जिन प्रॉडक्टस में समस्या वाली बैटरी लगी है, ऐसे अभी तक कुल 0.1 फीसदी प्रॉडक्टस बिके हैं. उन्होंने कहा कि ग्राहकों की सुरक्षा को देखते हुए हम नोट 7 के सभी डिवाइस को वापस मंगवा रहे है.फोन में आइरिस स्कैनर की सुविधा भी दी गयी है. साथ ही इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.