खुलासा. सूचना के अधिकार के तहत मिली जानकारी
आरटीआइ के तहत मांगे गये जवाब में रानीगंज सीओ ने कहा है कि नप ने अंचल की 15 डिसमिल जमीन पर सड़क निर्माण कराया है. सीओ ने कहा कि नप ने सड़क बनाने के लिए अंचल से एनओसी भी नहीं लिया. वहीं मामले में नप के कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा नप ने अपनी जमीन पर सड़क निर्माण कराया है.
अररिया : अररिया नगर परिषद के वार्ड संख्या चार से रानीगंज प्रखंड के धामा पंचायत की ओर जाने वाली सड़क पर नप ने 2015 में सड़क का निर्माण कराया था. इसको ले एक बार फिर राजनीति तेज हो रही है. मामले में आरटीआइ के तहत मांगी गयी सूचना पर गौर करें तो रानीगंज सीओ अंचल की जमीन होने का दावा कर रहे हैं, तो नगर परिषद अपनी जमीन होने को दावा कर रहा है. सड़क निर्माण के दौरान अंचल की जमीन पर नप द्वारा सड़क बनाये जाने का मामला पूर्व में भी गरमाया था.
मार्च 2015 में हुई थी जांच: मिली जानकारी अनुसार मामले को तुल पकड़ता देख इसकी जांच अनुमंडल दंडाधिकारी ने मार्च 2015 में की थी. जांच प्रतिवेदन में यह कहा गया था कि बनायी गयी सड़क नगर परिषद के क्षेत्र में आती है, लेकिन एक वर्ष बाद पुन: रानीगंज सीओ ने आवेदन कर्ता रंजीत कुमार सिंह के द्वारा डाले गये आरटीआइ के आवदेन के जवाब में कहा है कि रानीगंज अंचल की लगभग 15 डिसमिल जमीन पर नगर परिषद ने सड़क निर्माण कराया है.
सीओ से मिले जवाब के बाद मामला गहराया
नप के वार्ड संख्या चार निवासी सह रालोसपा के युवा जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह द्वारा सूचना के अधिकार के तहत रानीगंज सीओ से मांगे गये जवाब के बाद यह मामला एक बार फिर गरमा गया है. सीओ ने अपने पत्रांक 1314 दिनांक 22 अगस्त 2016 जारी कर आवेदनकर्ता को कहा है कि मौजा रघुनाथपुर थाना संख्या 20 में रहीम बीड़ी वाले के घर से मंटू राय के घर तक नप अररिया द्वारा सड़क का निर्माण कराया गया है. उसका आरएस खाता संख्या तीन खेसरा 1196 व 1197 एवं खाता 325 खेसरा 1187 है. सभी खेसरा से कुल 15 डिसमिल जमीन अंचल की है. इस पर अररिया नप द्वारा सड़क निर्माण किया गया है, लेकिन अपने जवाब में उन्होंने यह भी कहा है कि नप द्वारा सड़क निर्माण से पूर्व उक्त सड़क पर धामा पंचायत से नहर तक पंचायत के किसी योजना से ईंट सोलिंग कार्य कराया गया है, अंचल स्तर पर इसकी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. इस सड़क पर नप द्वारा सड़क निर्माण कराये जाने के लिए अंचल कार्यालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र भी नहीं निर्गत किया गया है. दिये गये जवाब में यह स्पष्ट हो रहा है कि सीओ रानीगंज ने बनाये गये सड़क पर रानीगंज अंचल की दावेदारी पेश की है.
कहते हैं कार्यपालक पदाधिकारी
पूर्व में उठे इस विवाद पर टीम गठित कर जांच की गयी थी. जांच दल में शामिल अनुमंडल दंडाधिकारी ने मार्च 2015 में यह स्पष्ट कर दिया था कि सड़क निर्माण वाली जमीन नगर परिषद की है. आवेदनकर्ता द्वारा वर्णित दोनों परिवार रहीम बीड़ी वाले व मंटू राय नगर परिषद के होल्डिंगधारी परिवार हैं. इससे यह स्पष्ट हो रहा है कि वह जमीन नगर परिषद की है.
भवेश कुमार कार्यपालक पदाधिकारी, नप अररिया