9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मासूम का शव मिलते ही कोहराम

घटना. परिजनों ने चार लोगों पर लगाया बच्चे की हत्या करने का आरोप बेगूसराय/बीहट : रौनी रिफाइनरी थाना क्षेत्र के मोसादपुर पंचायत के हरपुर गांव निवासी स्व दिलीप महतो के चार वर्षीय पुत्र दिव्यांशु की लाश कुआं में मिलने की भनक जैसे ही मिली वैसे ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी.देखते ही देखते घटना […]

घटना. परिजनों ने चार लोगों पर लगाया बच्चे की हत्या करने का आरोप

बेगूसराय/बीहट : रौनी रिफाइनरी थाना क्षेत्र के मोसादपुर पंचायत के हरपुर गांव निवासी स्व दिलीप महतो के चार वर्षीय पुत्र दिव्यांशु की लाश कुआं में मिलने की भनक जैसे ही मिली वैसे ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी.देखते ही देखते घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. लोगों को यह बात समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर मासूम की हत्या किसने कर दी. इस चार साल के मासूम ने किसका क्या बिगाड़ा होगा.
घटना स्थल पर पहुंचने वाले लोग इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा कर रहे थे.
जानकारी मिलते ही दल बल के साथ पहुंचे सदर डीएसपी : मामले की जानकारी मिलते ही बेगूसराय सदर डीएसपी राजेश कुमार दल-बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिल कर मामले की जानकारी ली. इसके बाद लाश मिलने वाले कुआं का भी निरीक्षण किया.पूछताछ के क्रम में मृत बच्चे की मां ने पूरे मामले में गांव के ही राजेश, भोला,विवेक और रंजित को आरोपित किया .उक्त महिला ने बताया कि चारों ने मिलकर उसके बेटे की हत्या कर दी है .
साथ ही साथ मृतक के परिजनों द्वारा स्थानीय बरौनी रिफाइनरी ओपी प्रभारी के विरुद्ध भी लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग की. घटना के संबंध में पूछने पर सदर डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि मृतक की मां के फर्द बयान को पूर्व में दर्ज अपहरण की प्राथमिकी से जोड़ दिया जायेगा .मामले में अनुसंधान के बाद सभी आरोपितों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. वहीं घटना स्थल पर मौजूद कुछ ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि पीडि़त परिवार द्वारा नाहक ऐसे लोगों को भी नामजद किया जा रहा है जिसका इस घटना से कोई सरोकार नहीं है.
मामले की सच्चाई पुलिसिया अनुसंधान के बाद ही मालूम पड़ेगी. फिलहाल इस घटना से गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है. इस मौके पर इंस्पेक्टर सह नगर थानाध्यक्ष अली साबरी, मुफ्फिसल थानाध्यक्ष इरशाद आलम,जीरोमाइल इंस्पेक्टर अमरनाथ सिंह, चकिया ओपी अध्यक्ष राजरतन, बरौनी रिफाइनरी ओपी प्रभारी रवि शंकर कुमार, मोसादपुर पंचायत के मुखिया मो सालिम खां, सरपंच हारुण रशीद, अजय कुमार सिंह सहित शांति व्यवस्था के लिए बड़ी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद थे.
शव िमलने की सूचना से फैली सनसनी, घटना स्थल पर जुटी भीड़
घटना के बाद विलाप करते परिजन व शव मिलने के बाद आक्रोशित होकर सड़क जाम करते लोग.
बताया जाता है कि 30 अगस्त की शाम घर के समीप ही खेल रहा दिव्यांशु अचानक गायब हो गया.काफी खोजबीन करने के बाद भी जब उसका कोई पता नहीं चला तब, उसकी मां नवीता देवी ने 31अगस्त को बरौनी रिफाइनरी थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया .थाना प्रभारी रवि शंकर कुमार ने मामला दर्ज कर घटनास्थल पर जाकर मामले की तहकीकात भी की थी लेकिन गायब बच्चे का कोई सुराग नहीं मिल पाया. एक सितंबर को करीब 11 बजे के आसपास कुएं के बगल से गुजर रहे कुछ स्कूली बच्चे कुएं के अंदर लाश देख कर हल्ला मचाने लगे.आनन-फानन में ग्रामीणों की भीड़ घटना स्थल पर जुट गयी. कुएं के अंदर विगत दो दिनों से गायब दिव्यांशु का शव देख कर सनसनी फैल गयी. इस बात की भनक पीड़ित परिवार तक पहुंची. जिसके बाद परिवार के सदस्यों में कोहराम मच गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें