19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ हजार स्वयं सहायता समूहों का होगा वित्त पोषण : डीएम

जीविका कार्यालय के निरीक्षण के बाद अधिकारियों के साथ डीएम ने की बैठक आरा : लाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने गुरुवार को जिला स्तरीय जीविका कार्यालय का निरीक्षण करते हुए संबंधित पदाधिकारियों /कर्मियों के साथ बैठक किया. साथ ही सुधा डेयरी एवं डीपीएम जीविका के साथ बैठक कर दुग्ध कॉपरेटिव सोसाइटी के गठन का […]

जीविका कार्यालय के निरीक्षण के बाद अधिकारियों के साथ डीएम ने की बैठक

आरा : लाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने गुरुवार को जिला स्तरीय जीविका कार्यालय का निरीक्षण करते हुए संबंधित पदाधिकारियों /कर्मियों के साथ बैठक किया. साथ ही सुधा डेयरी एवं डीपीएम जीविका के साथ बैठक कर दुग्ध कॉपरेटिव सोसाइटी के गठन का निदेश दिया. जिलाधिकारी ने जिला जीविका कार्यालय का निरीक्षण करते हुए सभी कर्मियों से उनके कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त किया. साथ ही जीविका परियोजना द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की.
जीविका दीदी को डेयरी उत्पादन से जोड़ें एमडी :
उन्होने डीपीएम जीविका तथा एमडी सुधा डेयरी के साथ बैठक कर निदेश दिया कि जिविका दीदी के साथ सुधा डेयरी दुग्ध सहकारी समिति का गठन कर इन्हें डेयरी उत्पादन से जोड़ें. इसमें महिलाओं को प्राथमिकता के आधार पर जोड़ने का निदेश दिया गया, ताकि जिले में दुग्ध उत्पादन में वृद्धि लायी जा सके. उन्होंने कहा कि इससे जीविका दीदी आर्थिक रूप से स्वावलंबी होंगी तथा दूध का उत्पादन भी बढ़ेगा.
राहत वितरण में जीविका दीदी बंटायेंगी हाथ
जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय कर्मियों को निदेश दिया कि जिले में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए जीविका दीदी को बताया कि वे यह सुनिश्चित करें कि
बाढ़ राहत सामग्री सही लोगों को
मिले. साथ ही जीविका दीदी बाढ़ग्रस्त क्षेत्र के लोगों को जागरूक करें, ताकि राहत सामग्री में बिचौलिये किसी प्रकार की मनमानी न कर सकें. जिलाधिकारी ने जिले के बाढ़ग्रस्त
क्षेत्र के लोगों से आह्वान किया है कि वे धैर्य तथा हिम्मत के साथ जिला प्रशासन को सहयोग करें. जिला प्रशासन को जिस प्रकार लोगों ने धैर्य तथा शांति के साथ बाढ़ में साथ
दिया है वह काबिल-ए-तारीफ है. उन्होंने कहा कि बकरी तथा मुरगी पालन में और अधिक मेहनत करें, ताकि उनके जीवन स्तर में सुधार हो सके. बैठक में डीपीएम जीविका संजय पासवान, एमडी सुधा डेयरी सहित बीपीएम एवं अन्य पदाधिकारी, कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें