मुंगेर : गेर के पंचम अपर जिला सत्र न्यायाधीश ज्योति स्वरूप श्रीवास्त्व ने जमालपुर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश दयाल लाल के वेतन पर रोक लगा दी है. न्यायालय ने इस संदर्भ में जिलाधिकारी मुंगेर को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया है. बताया जाता है कि विविध अपील संख्या 5/15 सत्यदेव प्रसाद एवं अन्य बनाम कार्यपालक पदाधिकारी के मामले में न्यायालय ने यह आदेश पारित किया है.
न्यायालय ने 16 अगस्त 2016 को इस मामले में कार्यपालक पदाधिकारी से कारण पृच्छा पूछा था. किंतु कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा कारण पृच्छा का कोई जवाब नहीं दिया गया है और न ही न्यायालय द्वारा इस मामले में मांगे गये आवश्यक कागजात की प्रस्तुति न्यायालय में की गयी. फलत: अपील की सुनवाई करते हुए गुरुवार को न्यायालय ने वेतन रोकने संबंधी आदेश पारित किया है.