खजूरबानी शराबकांड के मास्टरमाइंड के नेटवर्क को खंगालने में पुलिस खाक छान रही है. अब तक यूपी से लेकर चंपारण और सीवान, छपरा तक छापेमारी हो चुकी है. इस पूरे नेटवर्क में राजनीतिक संरक्षण का भी खुलासा हुआ है.
Advertisement
खुलासा . खजूरबानी शराबकांड के आरोपितों की खुल रही पोल
खजूरबानी शराबकांड के मास्टरमाइंड के नेटवर्क को खंगालने में पुलिस खाक छान रही है. अब तक यूपी से लेकर चंपारण और सीवान, छपरा तक छापेमारी हो चुकी है. इस पूरे नेटवर्क में राजनीतिक संरक्षण का भी खुलासा हुआ है. गोपालगंज : आप यकीन नहीं करेंगे. सियासी गलियारों में खजूरबानी शराबकांड के मास्टरमाइंड नगीना चौधरी का […]
गोपालगंज : आप यकीन नहीं करेंगे. सियासी गलियारों में खजूरबानी शराबकांड के मास्टरमाइंड नगीना चौधरी का ऊंचा कद था. उसने छुटभैया नेताओं का जोरदार तरीके से स्वागत कर अपनी पैठ राजनीतिक दलों के बीच बना ली थी. राजनीतिक दलों को प्रभाव में लेकर 1980 के दशक से खजूरबानी में ताड़ी की आड़ में शराब बना कर बेचने का गोरखधंधा चल रहा था. पुलिस और उत्पाद विभाग की संलिप्तता उजागर होने के बाद कई नेताओं के भी संरक्षण का भी मामला सामने आया है. हालांकि पुलिस फिलहाल कुछ भी बताने से परहेज कर रही है.
नगीना चौधरी ने करोड़ों की संपत्ति शराब के अवैध कारोबार से अर्जित की. खजूरबानी में अत्याधुनिक आवास बनाने के साथ ही स्टेशन रोड और अन्य स्थानों पर भी पांच करोड़ से अधिक की जमीन और मकान का मालिक बना. हालांकि खजूरबानी के आवास को प्रशासन ने सील कर दिया है. नगीना समेत यहां के सभी कारोबारियों के घरों को जब्त कर लिया गया है. पुलिस इस पूरे प्रकरण में यह पता करने में जुटी है कि आखिर उसे राजनीतिक संरक्षण देनेवाला व्यक्ति कौन था.
फरार सिपाही का नहीं मिला सुराग
शराब के कारोबार में संलिप्त पाये गये उत्पाद विभाग के सिपाही भूमिगत है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस पश्चिम चंपारण से लेकर उसके सगे-संबंधियों के यहां छापेमारी कर चुकी है.
उसका कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. उत्पाद विभाग के आयुक्त के बयान पर नगर थाने में सिपाही अशोक कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. अशोक कुमार पूर्वी चंपारण के पिपरा थाना क्षेत्र के महुअवा गांव के रामवृक्ष महतो का पुत्र है. उसकी गिरफ्तारी से ही कांड का खुलासा हो सकता है. संभावना है कि वह नेपाल भाग गया है.
खजुरबानी में 36 साल से बेची जा रही थी शराब
सिपाही अशोक की गिरफ्तारी महत्वपूर्ण
उत्पाद विभाग के सिपाही अशोक कुमार की गिरफ्तारी के बाद ही विभाग की संलिप्तता सामने आ सकेगी. उस पर प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है. पुलिस लगातार उसकी तालाश में जुटी है, जबकि उत्पाद विभाग शराब कारोबार के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी कर रहा है.
प्रिय रंजन, उत्पाद अधीक्षक, गोपालगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement