17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेहाल हैं वार्डवासी, न सड़क, न नाला

शहर के वार्डों में व्याप्त समस्या और नागरिकों की सुविधाओं की परख को लेकर प्रभात खबर शहर के सभी वार्डों के स्कैन का अभियान चला रहा है. इसके अंतर्गत हमारे प्रतिनिधि हरेक वार्ड में बारी-बारी से पहुंच कर नागरिकों से वहां की समस्याओं बात कर रहे हैं और उन्हें खबरों के माध्यम से नगर पर्षद […]

शहर के वार्डों में व्याप्त समस्या और नागरिकों की सुविधाओं की परख को लेकर प्रभात खबर शहर के सभी वार्डों के स्कैन का अभियान चला रहा है. इसके अंतर्गत हमारे प्रतिनिधि हरेक वार्ड में बारी-बारी से पहुंच कर नागरिकों से वहां की समस्याओं बात कर रहे हैं और उन्हें खबरों के माध्यम से नगर पर्षद तथा जिला प्रशासन के सामने लाकर उनके समाधान का प्रयास किया जा रहा है. इस कड़ी में आज वार्ड संख्या 06 से संबंधित समस्याओं को सामने लाया जा रहा है. पेश है वार्ड की स्कैन रिपोर्ट.

हाजीपुर : शहर के राजमार्ग 19 से सटे होने के बावजूद इस वार्ड में कोई विकास नजर नहीं आता है. वार्डवासियों का कहना है कि वार्ड पार्षद इस वार्ड की तरफ नजर नहीं आते हैं. सड़क, पानी, नाला, स्ट्रीट लाइट और चारों तरफ फैली गंदगी जैसी समस्याएं हैं, जो नागरिकों की परेशानी का कारण बनती हैं. वार्डवासियों को अपने वार्ड पार्षद से काफी शिकायतें हैं. इस वार्ड में पतली सड़क तो है, लेकिन निर्माण कार्य नहीं होने से कीचड़-ही-कीचड़ नजर आती है.
नाला बनाने का काम नहीं होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और बरसात के दिनों में पानी सड़क किनारे ही जमा होता है. सफाई कर्मी कूड़ा उठाने नहीं आते हैं और किसी गलियों में जाते हैं, तो खानापूर्ति कर चले जाते हैं. वार्ड में पीने के पानी के सप्लाइ की समस्या है. लोगों को अक्सर डिब्बा बंद पानी खरीदना पड़ता है. लोगों का कहना है
कि गलियों में पाइप लाइन तक नहीं बिछी है.
पानी निकासी का स्रोत नहीं : वार्ड में ज्यादातर गलियां ऐसी हैं, जहां नाला नहीं होने से वहां रहनेवालों के घरों का सारा पानी सड़क किनारे ही फैलता है. सड़क किनारे हरेक दस कदम पर कूड़ा-कचरा फैला है, जिससे दुर्गंध आती रहती है. कूड़ा रोड किनारे फेंका जाता है. कूड़े-कचरे को इकट्ठा किये जाने और उसे उठाने का काम भी कई-कई दिनों बाद किया जाता है, जिससे यहां रहने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है. इस वार्ड में कहीं भी कूड़ादान नजर नहीं आता है.
आंगनबाड़ी केंद्र का अता-पता नहीं : आंगनबाड़ी मिलने-जुलने का एक ऐसा स्थान है, जहां महिलाएं/ माताओं के समूह अन्य ग्रामीण स्तरीय कार्यकर्ताओं के साथ अपने विचारों का आदान-प्रदान करते है, जिससे महिला एवं बाल विकास को बढ़ावा मिले. लेकिन वार्ड में आंगनबाड़ी केंद्र का अता-पता नहीं है.
स्ट्रीट लाइटें भी कई जगहों की हैं खराब
इस वार्ड में कई जगहों पर स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी हैं और शाम होते ही पूरा वार्ड अंधरे में डूब जाता है. इस वार्ड में पीने के पानी की सप्लाइ की भी समस्या हमेशा से रही है. कई जगहों पर तो पाइप लाइन तक नहीं लगायी गयी है और जहां पाइप लाइन है, वहां पानी की सप्लाइ नहीं की जाती है.
क्या कहते हैं वार्ड पार्षद
वार्ड की समस्या काफी गंभीर है और सभी समस्याओं के बारे में सभापति से चर्चा की जाती है. समस्याएं मेरी नजरों से ओझल नहीं हैं. नाले का काम जल्द-से-जल्द किया जायेगा और पानी की समस्या के बारे में भी नगर पर्षद में बात की जा रही है.
मुहम्मद अशरफुल हक
वार्ड पार्षद कभी हमारे वार्ड की तरफ नजर नहीं आते हैं. विकास का काम इस वार्ड के लिए भी होना चाहिए, जो कहीं नजर नहीं आता है. मुख्य सड़क पर झुग्गी बस्ती बना कर लोगों ने कब्ज़ा कर रखा है, जिससे आने-जाने में काफी कठिनाई होती है. सफाई कर्मी खानापूर्ति कर चले जाते हैं, जिसके कारण कूड़ा चारों तरफ फैला रहता है.
सोनम, प्रधानाचार्य
वार्ड में नाला नहीं होने के कारण सड़
क के दोनों तरफ के घरों का कूड़ा-कचरा फेंका जाता है, जो धीरे धीरे संक्रमित हो जाता है और उससे काफी बदबू भी आने लगती है. गरमी के दिनों में तो कूड़ा सूख कर चारों तरफ फैल जाता है.
सूर्य प्रकाश, सेल्समैन
पानी की बहुत बड़ी समस्या है. यहा पाइप लाइन तो है, लेकिन सप्लाइ नहीं दी गयी है. बड़ी-बड़ी सड़कें बनायी जा रही हैं, लेकिन रोड को जोड़ने वाली छोटी सड़क पर नगर पर्षद का ध्यान नहीं है. कूड़ा उठाव का काम भी नगर पर्षद को प्रत्येक दिन करना चाहिए.
डॉ सुनील सिंह, प्रोफेसर
नगर पर्षद को चाहिए कि वह रोड किनारे के कचरे को प्रतिदिन उठाये और हर जगह कूड़ेदान की व्वयस्था करे. वार्ड में नालों की मरम्मत का काम
बेहद जरूरी है, यह इस वार्ड
की सबसे बड़ी समस्या है,
इसके समाधान की दिशा में
सबसे पहले ध्यान दिया जाना चाहिए.
शर्मिला देवी, गृहिणी
क्या कहते हैं सभापति
नगर में सड़क, नाला जैसी बुनियादी सुविधाओं के विस्तार पर लगातार काम चल रहा है. कुछ काम को बरसात की वजह से रोका गया है, जिसे जल्द ही शुरू कर दिया जायेगा. नगर के विकास के चौतरफा प्रयास किये जा रहे हैं.
हैदर अली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें