13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सख्ती. सोशल मीडिया पर किसी की भावना को नहीं पहुंचाएं ठेस, वरना जायेंगे जेल

साइबर सेल करेगा व्हाट्सएप और सोशल मीडिया ग्रुपों की निगरानी बक्सर : ट्सएप और सोशल मीडिया पर असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए पुलिस प्रशासन अब साइबर सेल को अलर्ट करेगा. व्हाट्सएप और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक मैसेज के लेकर हो रहे बवाल को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने यह कदम उठाया है. इसके […]

साइबर सेल करेगा व्हाट्सएप और सोशल मीडिया ग्रुपों की निगरानी

बक्सर : ट्सएप और सोशल मीडिया पर असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए पुलिस प्रशासन अब साइबर सेल को अलर्ट करेगा. व्हाट्सएप और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक मैसेज के लेकर हो रहे बवाल को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने यह कदम उठाया है.
इसके तहत जिले के साइबर सेल को व्हाट्सएप एवं फेसबुक जैसे सोशल मीडिया ग्रुपों की निगरानी करेगा. साथ ही पुलिस एवं जिला प्रशासन के तत्वावधान में गठित निगरानी समिति को भी आपत्तिजनक एवं असामाजिक मैसेज पर नजर रखने को कहा गया है. डीएम रमण कुमार के निर्देश पर जिले में निगरानी के लिए निगरानी समिति बनायी गयी है. इसमें एक्सपर्ट अधिकारी, दरोगा एवं सिपाही शामिल हैं.
अक्सर व्हाट्सएप ग्रुप पर टिप्पणी पोस्ट होने के बाद जब बवाल हो जाता है, तब पुलिस को सूचना मिलती है. मीडिया सेल को जिम्मेदारी दी गयी है कि वह मीडिया और पब्लिक की मदद से ऐसे पोस्ट की जानकारी हासिल करें, जिससे बवाल होने से पहले वहां त्वरित कार्रवाई की जा सके. ताकि, किसी धर्म या व्यक्ति विशेष के धार्मिक एवं सामाजिक भावनाओं को ठेस न पहुंच सके.
स्थानीय केबल नेटवर्क पर भी रखी जा रही नजर :सोशल मीडिया के साथ-ही-साथ स्थानीय केबल नेटवर्क पर भी नजर रखी जा रही है. इसके लिए जिला प्रशासन ने निगरानी समिति बनायी है.
सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. समिति को जिम्मेवारी दी गयी है कि वह जिले में केबल नेटवर्क के प्रसारण पर नजर रखें. गलत प्रसारण किये जाने पर इसकी शिकायत समिति के सचिव डीपीआरओ के पास करें. उनके खिलाफ केबल नेटवर्क टेलीविजन के अधिनियम 1995 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जायेगी. साथ ही, समिति को इस बात की भी निगरानी करनी है कि केबल नेटवर्क के प्रसारणकर्ता किसी के दबाव में आकर कोई गलत प्रसारण तो नहीं कर रहा है.
बक्सर में हुआ था राष्ट्रीय झंडे का अपमान का वीडियो वायरल :
हाल ही में बक्सर में व्हाटसएप में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया गया था. वीडियो के देखने के बाद ग्रुप से जुड़े लोगों ने कई तरह की प्रतिक्रिया दी. पुलिस को मामले की भनक लगी, तो उसने जांच शुरू कर दी है. वीडियो के आधार पर शहर के ही दो युवकों की पहचान कर उनके खिलाफ राष्ट्रीय ध्वज के अपमान करने के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है, लेकिन पुलिस अब ग्रुप के एडमिन की तलाश में जुटी है. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही ग्रुप एडमिन की तलाश कर ली जायेगी. इसके अलावा एक साल पूर्व स्थानीय जुलफजल मुहल्ले में रहनेवाले एक युवक ने एक देवता की प्रतिमा पर पैर रखकर फोटो खिचवाया था. फोटो के फेसबुक पर वारयल होते ही मामला तुल पकड़ने लगा. हालंकि, प्रशासन की तत्परता से दंगा नहीं हो सका. युवक को पकड़कर जेल भेजने के बाद मामला ठंडा हो सका.
वीडियो और कमेंट पर छपरा एवं भोजपुर में हुआ था दंगा : हाल के दिनों में छपरा में फेसबुक पर धार्मिक भावना को ठेस पहुंचानेवाली तसवीरें डालने के बाद दंगा हो गया था. तीन दिनों तक दंगाइयों ने तांडव मचाया था़ वहीं, भोजपुर जिले के शाहपुर प्रखंड में फेसबुक पर मुसलिम धर्म के प्रति आपत्तिजनक पोस्ट के कारण स्थिति काफी गंभीर हो गयी थी. प्रखंड का रानीसागर गांव छह दिनों तक पुलिस छावनी में तब्दील हो गया था. इसके अलावा सूबे में कई ऐसी घटनाएं हुईं, जिससे धार्मिक एवं सामाजिक भवनाओं को ठेस पहुंचाया गया.
पटना मुख्यालय से संचालित होगा साइबर सेल
जल्द ही पटना मुख्यालय में मीडिया सेल को एक्टिव किया जा रहा है. इसके लिए जिले में भी एक टीम बनायी जायेगी. मुख्यालय में एक सॉफटवेयर लगाया जायेगा. जो जिले में व्हाटसएप और सोशल मीडिया को फिल्टर कर उससे आपत्ति एवं असामाजिक पोस्ट व कमेंटस की जानकारी हासिल करेगा. मुख्यालय के निर्देश के बाद मामलों में संज्ञान लिया जायेगा. फिलवक्त स्थानीय स्तर पर पुलिस मीडिया ग्रुप के माध्यम से व्हाटसएप ग्रुप पर नजर रखी जा रही है.
उपेंद्र कुमार शर्मा, एसपी बक्सर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें