जहानाबाद नगर : सरकार द्वारा एससी, एसटी छात्रों के छात्रवृति में की गयी कटौती के खिलाफ अम्बेदकर छात्रावास के छात्रों ने पीएम और सीएम का पुतला दहन किया गया. स्थानीय अरवल मोड़ पर पुतला दहन से पूर्व छात्रों द्वारा छात्रावास से रैली निकाली गयी जो मलहचक मोड़,उटा मोड़ होते हुये अरवल मोड़ पहुंचा.
अरवल मोड़ पर पुतला दहन के उपरांत आयोजित सभा को संबोधित करते हुये छात्र नेता संतोष केशरी ने कहा कि सरकार दलितों के साथ खिलवाड़ कर रहा है. दलित छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति में भारी कटौती के साथ ही दलित कर्मचारियों के प्रमोशन में आरक्षण को भी समाप्त कर दिया है यह दलितों के साथ अन्याय है. एकतरफ सरकार दलितों के लिए विभिन्न योजनाएं चलाने की बात करती है वहीं दूसरी तरफ उन्हें मिलने वाली सुविधाओं को छीन रही है. उन्हेांने कहा कि केन्द्र व राज्य की सरकार दलित विरोधी है. दोनों सरकार कॉरपोरेट घरानों के इशारे पर काम कर रही है.