उच्चतम न्यायालय के फैसले को लागू करने के लिए रणनीति बनाने की खातिर गुरुवार को नवान्न में हुई आपात बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि शुक्रवार से जमीन सर्वेक्षण शुरू करने का निर्देश जारी कर दिया गया है. हर किसी को उसकी जमीन वापस मिलेगी. हमारा इरादा न्यायालय के फैसले को समय-सीमा के अंदर लागू करवाना है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने जमीन के उन हिस्सों को खेती योग्य बनाने का भी जिम्मा लिया है, जिनको टाटा मोटर्स की फैक्टरी लगाने के लिए कंक्रीट से पक्का कर दिया गया था. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया कि जहां किसान जमीन नहीं देंगे, वहां उद्योग नहीं लगाया जायेगा. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बर्दवान जिले में उस भूमि का पता लगायें, जहां मिठाई बनाने का केंद्र स्थापित किया जाना था. सुश्री बनर्जी ने कहा कि इसके लिए 2007 में भूमि अधिग्रहण किया गया था, पर लोग उसका विराध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि लेकिन अगर लोग नहीं चाहेंगे तो वहां केंद्र स्थापित नहीं होगा.