उसने पुलिस को बताया कि इमरान खुद को विदेश में सरकारी कंपनी का प्रतिनिधि बताया था. कहा था कि सउदी अरब में कंपनी में काम करने के लिए 60 कर्मचारी लगेंगे. इसके बदले मोटी रकम देगा. लेकिन वहां जाने के पहले पासपोर्ट, वीजा, प्लेन टिकट के अलावा अन्य कागजात बनाने के लिए कुछ रुपये लगेंगे.
इमरान ने वाटगंज इलाके में 60 कर्मचारियों के लिए कागजात बनाने के लिए उससे कुल 9.50 लाख रुपये लिए. इसके बाद उसने प्लेन टिकट और कागजात सभी को दिए. जांच में सभी कागजात फर्जी मिले. फिर हमने उससे पासपोर्ट मांगा, लेकिन नहीं दिया. एक भी युवक को विदेश नहीं ले गया. रुपये भी नहीं लौटाये. इसके बाद वाटगंज थाना में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने गुरुवार सुबह में आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से 9.50 लाख रुपये व 60 पासपोर्ट जब्त किये गये हैं.