कटोरिया : कटोरिया-बांका मुख्य मार्ग पर करझौंसा व दौना गांव के बीच में शुक्रवार की रात्रि करीब साढ़े सात बजे ऑटो दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं. आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु सदर अस्पताल बांका भेजा गया है.
मृत व्यक्ति की पहचान प्रमोद गोस्वामी ग्राम भागलपुर के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार कटोरिया की ओर से बांका जा रही ऑटो दौना से पहले लाइन होटल के निकट पर पलट गयी. इसके बाद मौके पर जुटे ग्रामीण गुड्डु सिंह, निलेश सिंह, मुन्ना कुमार, लालू यादव, रमेश तांती, तेजनारायण कुमार, चांदसी यादव, सुमित सिंह आदि के सहयोग से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों से घायलों को निकाल कर ऑटो द्वारा अस्पताल भेजा गया. समाचार लिखे जाने तक घटनास्थल पर पुलिस नहीं पहुंच सकी है. घटनास्थल बांका थाना क्षेत्र में है.